Fatima Sana Shaikh’s Struggle:फातिमा शादियों में फोटोग्राफी करती थी, दंगल के ऑडिशन में इतना दौड़ाया की उल्टी होने लगी थी
Fatima Sana Shaikh:
1997 में आमिर खान स्टारर इश्क से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं Fatima Sana Shaikh को असल पहचान 19 साल बाद 2016 में रिलीज हुई आमिर की ही फिल्म दंगल से मिली।
हालांकि, इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से पहले और इसके बाद भी फातिमा को खूब स्ट्रगल करना पड़ा।
अपने इस स्ट्रगल की स्टोरी खुद फातिमा ने मुझसे मिलकर शेयर की। जब मैं उनसे बात करने पहुंचा तो वे एक कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार हो रही थीं।
उन्होंने मुझे हॉल में इंतजार करने के लिए कहा और अंदर से बड़े ही प्यार से पूछा.. आप आ गए ?
बस दो मिनट दीजिए..ठीक दो मिनट बाद ही वो मेरे सामने खड़ी थीं और मेरी तरफ हाथ बढ़ाकर खुद को इंट्रोड्यूज करते हुए उन्होंने कहा- ‘हाय, आई एम फातिमा..’ फातिमा के बारे में मैंने पहले ही सुन रखा था कि वो बहुत ही सादी-सिंपल हैं और उनके इस जेस्चर से यह कन्फर्म भी हो गया।
Fatima Sana Shaikh Life:
फातिमा सना शेख बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें ‘दंगल’ फिल्म से खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. इस फिल्म में उन्हें गीता फोगाट के रोल में देखा गया था.
मध्य प्रदेश (MP Rising) पर बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिल्मों में आऊंगी. हम लोग फिल्मिस्तान स्टूडियो के बगल में रहते थे. हम शूटिंग देखा करते थे.
माता-पिता को काफी शौक था शूटिंग देखने का. एक दिन किसी ने पूछा कि क्या आपकी बेटी एक्टिंग करेगी, तो मां ने कहा हां. उसके बाद मां मुझे ऑडिशन में ले जाती थी. मुझे वाइल्ड लाइफ में जाना था.
उन्होंने बताया कि मैंने अपने स्ट्रगल टाइम पर शादियों में फोटोग्राफी भी की है. मेरी आगे आने वाली फिल्म प्रेरणाओं से भरी है. ये चार महिलाओं की कहानी है, जो जिंदगी के लिए प्रेरित करती है.
मैं जिंदगी में कुछ कर जाना चाहती हूं. अगर एक्ट्रेस नहीं होती तो सिनेमेटोग्राफर होती है. विक्की कौशल जबरदस्त एक्टर हैं. किसी भी तरह की फिल्म हो, वो अच्छी एक्टिंग करते हैं.
प्रियंका चोपड़ा जबरदस्त एक्ट्रेस हैं. किस डायरेक्टर के साथ काम करना है वह मेरे मूड के ऊपर निर्भर है.
Fatima Sana Shaikh Birthday:
साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल‘ में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने बेहतरीन अभिनय किया था. इस फिल्म में उन्हें गीता फोगाट के रोल में देखा गया था.
फातिमा सना शेख 11 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं. आज फातिमा 31 साल की हो गई हैं, ऐसे में आज हम आपको ‘दंगल गर्ल‘ की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.
फातिमा सना शेख कश्मीर के मुस्लिम घराने से नाता रखती हैं. उनके पिता का नाम विपिन शर्मा है और मां का नाम राज तबस्सुम है.
‘चाची 420’ में नजर आईं थी फातिमा
अगर आपको लगता है कि ‘दंगल’ फातिमा सना शेख की पहली फिल्म है तो आप गलत हैं. बता दें, फातिमा सबसे पहले 1997 की फिल्म ‘चाची 420’ में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस देखी गई थीं.
इसके बाद वे ‘वन टू का फोर’ नाम की फिल्म में भी नजर आईं. हालांकि इस फिल्म के बाद वे 15 साल तक फिल्मों से दूर रहीं. फातिमा सना शेख छोटे पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं.
उन्होंने ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’, ‘लेडीज स्पेशल’ और ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ जैसे टीवी शोज में काम किया है. एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन फिल्मों में भी अभिनय किया. हालांकि मन मुताबिक सफलता नहीं मिलने के कारण वे एक्टिंग छोड़ना चाहती थीं.
शादी पर विश्वास नहीं करतीं एक्ट्रेस
Fatima Sana Shaikh को फोटोग्राफी में दिलचस्पी है, जिसका जिक्र वे कई बार कर चुकी हैं. फातिमा ने इस फील्ड में काम करना शुरू भी कर दिया था, तभी उन्हें ‘दंगल’ फिल्म में काम करने का मौका मिला.
वे फिल्म के लिए ऑडिशन देने पहुंचीं और 6 राउंड पार कर उन्हें गीता फोगाट का रोल मिल गया. फातिमा सना शेख को शादी में भी विश्वास नहीं है.
एक्ट्रेस का मानना है कि अगर आप किसी के साथ रहना चाहते हैं तो उस रिश्ते को किसी डॉक्यूमेंट में लिखकर साबित करने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें :
Vivek Dahiya’s Stunt:विवेक दहिया ने एस्केलेटर पर किया ‘स्टंट’, ट्रोल्स बोले- बहुत गलत व्यवहार है ये
Nakul Kapoor:इस एक्टर ने हिट फिल्म देने के बाद भी इंडस्ट्री छोड़ दी, अब कोसो डर कर रहे हैं ये काम