fbpx

फरदीन खान-नताशा माधवानी का टूटा रिश्ता, सालभर से रह रहे हैं अलग, शादी के 18 साल बाद लेंगे तलाक

फरदीन खान-नताशा माधवानी का टूटा रिश्ता, सालभर से रह रहे हैं अलग, शादी के 18 साल बाद लेंगे तलाक

Fardeen Khan Natasha Madhvani Divorce: फरदीन खान शादी के 18 साल बाद पत्नी नताशा माधवानी से तलाक लेने जा रहे हैं. दोनों ने मतभेदों के बाद अलग होने का फैसला किया है. फरदीन खान के तलाक की खबर ने कई लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि कपल अपनी निजी जिंदगी को लेकर चुप ही रहे हैं और हमेशा लाइमलाइट से दूर रहे हैं.

नई दिल्ली: फरदीन खान (Fardeen Khan) ने 18 साल पहले एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी की थी. वे अब तलाक लेना चाहते हैं, हालांकि कपल ने अब तक अपने ब्रेकअप को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, चर्चाएं हैं कि दोनों आपसी सहमति से अलग होने जा रहे हैं. कपल की जिंदगी में कुछ वक्त से चीजें ठीक नहीं चल रही थीं.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फरदीन-नताशा भले तलाक लेने जा रहे हों, लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि बच्चों की परवरिश पर इसका कोई बुरा असर न पड़े और बच्चों की भलाई ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. पता चला है कि वे सालभर पहले से अलग रह रहे हैं. फरदीन मुंबई में हैं, जबकि नताशा लंदन में रह रही हैं.

Related articles