एक्ट्रेस उर्फी जावेद जब भी कुछ पहनती है वो लोगों के बीच चर्चा का विषय़ बन ही जाता है। इस बार वो जो आउटफिट पहनकर बाहर निकली है वो टॉक ऑफ द टाउन बन गई है। उर्फी जावेद की कुछ तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस ब्लैक कलर का नेट वाला आउटफिट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। अपनी इस नई ड्रेस के साथ उन्होंने चेहरे पर नेट वाला मास्क पहना हुआ है। इस वक्त उर्फी के इस लुक की जहां कुछ फैंस तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सबसे पहले हम बात करते हैं उर्फी जावेद के वायरल होते हुए वीडियो की। उर्फी उसमें कैमरे के सामने जालीदार ड्रेस पहनकर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। पोज देने के दौरान वो बीच में रूक जाती है और किसी को गाड़ी साइड पार्क करने की सलाह देती है। बाद में उर्फी अपनी नई ड्रेस को रिवील करती हुई दिखाई देती है। वैसे वीडियो में एक चीज साफ देखने को मिलती है कि बेचारी उर्फी अपनी ड्रेस की वजह से सही से नहीं चल पाती है। आप भी यहां देखिए उर्फी जावेद का वायरल होता हुआ वीडियो।
इसके अलावा उर्फी की इसी ड्रेस में सामने आई तस्वीरों की बात करें तो ब्लैक कलर की डीपनेक जालीदार ड्रेस पहने हुए वो काफी कमाल की लग रही है। उर्फी ने साथ ही अपने बालों में पोनीटेल भी बनाई हुई है। उर्फी अपने टैटू और अपने स्टाइल को सबके सामने शो करती हुई नजर आई हैं। लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। उर्फी के इस लुक को देखकर हर कोई उनका दीवाना बन रहा है। उर्फी की अदाओं ने फैंस को अपने ही अंदाज में लुटने का काम किया है। वैसे अब देखना ये होगा कि उर्फी आने वाले वक्त में कोई सा स्टाइल कैरी करती हैं।