fbpx

सफेद साड़ी में समांथा को देख फिदा हुए फैंस, शकुंतलम का गाना ‘मल्लिका मल्लिका’ रिलीज

सफेद साड़ी में समांथा को देख फिदा हुए फैंस, शकुंतलम का गाना ‘मल्लिका मल्लिका’ रिलीज

साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपनी फिल्म शकुंतलम को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस का लुक इस फिल्म से पहले से चर्चा में है और अब इस फिल्म के हालिया रिलीज सॉन्ग मल्लिका मल्लिका को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

सफेद साड़ी में समांथा को देख फिदा हुए फैंस, शकुंतलम का गाना ‘मल्लिका मल्लिका’ रिलीजसमांथा रुथ प्रभु

साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अब देशभर में एक पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग और खूसबूसरती के लिए पसंद की जाती हैं. समांथा मौजूदा समय में अपनी अपकमिंग फिल्म शकुंतलम को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी इस फिल्म से नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने का नाम मल्लिका मल्लिका रखा गया है. गाने में समांथा का लुक वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं.

Related articles