फैंस हमेशा जानना चाहते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स की असल जिंदगी कैसी है। वे उन्हें फिल्मों में देखते हैं और अब सोशल मीडिया की वजह से वे उनके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। साथ ही सेलिब्रिटीज से जुड़ी खास जानकारियां फैन्स के सामने हमेशा सामने आती रहती हैं.
बॉलीवुड के कुछ मशहूर सितारे भी किसान हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरे समय खेती से जुड़े हुए हैं।
धर्मेंद्र: धर्मेंद्र का नाम भी इस सूची में शामिल है. 87 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. इस उम्र में भी वे शारीरिक रुप से काफी फिट और सक्रिय हैं.धर्मेंद्र मुंबई से दूर अपने फार्म हॉउस पर रहते हैं. धर्मेंद्र का फार्म हॉउस कई एकड़ में फैला हुआ है. यहां सुख सुविधा की ढेर सारी चीजें मौजूद है.
धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस पर तरह-तरह की सब्जी उगाते है. उनके पास गाय और भैंसें भी है. अपने एक साक्षात्कार में दिग्गज अभिनेता ने कहा था कि, जब तक मैं गोबर नहींं उठाता, तब तक मेरा दिन शुरू नहीं होता. धरम जी अक्सर अपने फार्म हॉउस से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.
जूही चावला: इस मामले में 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला भी पीछे नहीं है. एक्टिंग के अलावा वे IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिकों में से एक हैं.वे बिजनेस भी करती हैं और खेती-बाड़ी भी. वे खेती महाराष्ट्र के वाडा स्थित अपने फार्महाउस पर आर्गेनिक खेती करती हैं.
प्रीति जिंटा: प्रीति जिंटा भी अपने घर में ऑर्गेनिक खेती कर रही हैं. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया एकाउंट से खेती से जुड़े हुए वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. वे अलग-अलग फल और सब्जियां उगाती है.चाहे वे बॉलीवुड से लंबे समय से दूर है लेकिन इन दिनों वे लगातार खेती बाड़ी में ध्यान दे रही हैं. उन्हें अक्सर ही IPL मैचों के दौरान स्टेडियम में भी देखा जाता है. बता दें कि प्रीति पंजाब किंग्स टीम की सह-मालकिन है.
लकी अली: लकी अली हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक हैं. उन्होंने ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘एक पल का जीना’ जैसे गाने गाये है. हालांकि अब वे फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं है. लकी अली भी अब खेती बाड़ी करते हुए नजर आते हैं. वे अपने सोशल मीडिया एकाउंट से खेती-बाड़ी के वीडियो भी पोस्ट करते रहते हैं.
आर माधवन: आर माधवन बॉलीवुड के साथ ही दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी काम करते हैं. वे कई सालों पहले नारियल की खेती के लिए जमीन खरीद चुके है. वहीं अब वे ऑर्गेनिक खेती भी करते हुए नजर आते है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से संबंध रखने वाले बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मन भी खेती-बाड़ी में लगता है. इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में चल रहे नवाजुद्दीन एक किसान की तरह अपने खेत में काम करते हैं. समय मिलते ही वे उत्तर प्रदेश में अपने गांव चले जाते है.