Prabhas And Anushka Shetty:
प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘सलार‘ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर का पूरा फोकस अपने काम पर है लेकिन उनके घरवाले चाहते हैंकि वह अनुष्का शेट्टी से शादी कर लें.
Pabhas News:
बाहुबली स्टार प्रभास ने हाल ही में अपना 44वां जन्मदिन मनाया था. वहीं सभी के दिलों पर राज करने वाले प्रभास के दिल पर किसी का राज नहीं है. 44 साल की उम्र में भी वह सिंगल हैं और शादी नहीं करना चाहते हैं. लेकिन फैमिली को उनकी शादी की चिंता बेहद सता रही है.
Prabhas की शादी Anushka Shetty से करवाना चाहते हैं घरवाले
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबित, प्रभास के घरवाले चाहते हैं कि वह उनकी को स्टार अनुष्का शेट्टी से जल्द से जल्द शादी रचा लें. लेकिन वह दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और वे दोनों इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का ही नाम देना चाहते हैं.
View this post on Instagram
लेकिन ‘बाहुबली’ की ये आदत बन रही अड़चन
वहीं एक्टर के घरवालों के अनुसार, प्रभास की सबसे बड़ी दिक्कत उनका स्वभाव है. यही वजह है कि वह अभी तक सिंगल है. उनका कहना है कि बिल्कुल भी सोशल नहीं है.
उन्हें लोगों के साथ ज्यादा मिलना जुलना पसंद नहीं. वह पार्टीज में भी कम जाते हैं. या तो वह काम पर जाते हैं या फिर घर पर ही रहते हैं. फिलहाल उनका पूरा फोकस अपने काम पर है.
इस दिन रिलीज होगी सालार
बता दें कि Prabhas बहुत जल्द अपनी मचअवेटेड फिल्म सालार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
बता दें कि इस फिल्म का क्लैश शाहरुख खान की फिल्म डंकी से होने वाला है. दोनों ही फिल्में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली हैं.
सालार पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. तब फिल्म का क्लैश विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर से होता. उसके बाद इसे पोस्टपोन करके दिसंबर में शिफ्ट कर दिया गया.
सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म ‘बाहुबली’ सीरीज से करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में अमेंद्र बाहुबली के किरदार ने दर्शकों के दिलों पर तो अपनी छाप छोड़ी ही, साथ ही फिल्मी पर्दे पर देवसेना अनुष्का शेट्टी के साथ प्रभास की जोड़ी को भी फैंस ने खूब पसंद किया.
इस फिल्म के बाद से तो जैसे इस जोड़ी के दीवानों के फेहरिस्त लंबी होती चली गई. आपको बता दें कि मनोरंजन जगत से कई बार अनुष्का शोट्टी और प्रभास के अफेयर की खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन दोनों ही स्टार्स एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताते हैं.
खबर तो यहां तक आ चुकी है कि अनुष्का कभी शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही थीं लेकिन प्रभास के समझाने पर उन्होंने अपना फैसला ही पलट दिया था.
Anushka Shetty:
जी हां सही सुना आपने, मीडिया रिपोर्ट्स की माने से अनुष्का शेट्टी साल 2015 में ही शादी के बंधन में बंधने जा रही थीं, लेकिन उनके अजीज दोस्त और को-स्टार प्रभास ने उन्हें फिल्म ‘बाहुबली’ सीरीज पर ध्यान देने की सलाह दी थी, फिर क्या था अनुष्का ने प्रभास की सलाह को ले लिया बेहद गंभीरता से.
दुल्हन बनने के सपने को साइड रख अनुष्का बाहुबली को सफल फिल्म बनाने के लिए पूरी तरह से जुट गई थीं, जिसके चलते वो अब कि सिंगल का टैग लेकर घूम रही हैं.
अब ये तो राम ही जाने कि प्रभास ने फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए अनुष्का को शादी करने से मना किया था या फिर वो नहीं चाहते थे कि अनुष्का बनें किसी और की दुल्हनियां.
अब प्रभास के दिल में क्या था ये तो वही बाखुबी बता सकते हैं. फिलहाल तो इस जोड़ी के अफेयर की खबरें आती रहती हैं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘साहो’ के बाद जल्द ही प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’, ‘आदिपुरुष’ और ‘सालार’ में नजर आएंगे. प्रभास की इन फिल्मों का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :