fbpx

Urfi Javed के सामने Faizan Ansari ने रखी शर्त, क्या पैसे के लिए उर्फी बदलेंगी धर्म ?

Urfi Javed के सामने Faizan Ansari ने रखी शर्त, क्या पैसे के लिए उर्फी बदलेंगी धर्म ?

पिछले कुछ समय से उर्फी जावेद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अभिनेता फैजान अंसारी ने अब फतवा जारी कर दिया है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने जुहू कब्रिस्तान में अर्जी दी है. फैजान अंसारी ने मीडिया के सामने कहा कि उर्फी जावेद के खिलाफ फतवा जारी किया जाए. उन्हें बेहद शर्म आती है जब कोई कहता है कि मुस्लिम लड़की नंगी घूम रही है.

फैजान अंसारी का मानना है कि एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अब तक सिर्फ और सिर्फ इस्लाम का अपमान किया है. उन्होंने कहा, ‘जब उनका इंतकाल होगा तो उन्हें कब्रिस्तान में जगह भी नहीं दी जाएगी. उर्फी जावेद जिस तरह के कपड़े पहनती हैं, उससे दुनियाभर के मुसलमानों की बदनामी हो रही है’. उन्होंने कहा, ‘हमें बहुत बुरा लगता है, जब कोई कहता है कि एक मुस्लिम लड़की इस तरह के कपड़े पहनती है’.

फतवा जारी करने के लिए भेजे लेटर: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने आगे कहा बताया कि उन्होंने फतवा जारी करने के लिए दिल्ली के मौलाना और मुंबई के शहर काजी को भी शिकायत दी है और जल्द उनके खिलाफ फतवा भी जारी हो जाएगा. उन्होंने दिल्ली और मुंबई के मौलाना हेड को लेटर भेजा है और उनसे फतवा की डिमांड की है. फैजान का कहना है कि कई मुसलमान भाई सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट होते जा रहे हैं. वे सभी चाहते हैं कि उर्फी की ये हरकतें बंद हो.

उर्फी को धर्म बदलना ही होगा?: फैजान ने कहा कि उर्फी को धर्म बदल लेना चाहिए, क्योंकि हमारी कौम में इस तरह का खुलापन रखने को हराम बताया गया है और उन्हें ये सब करना है, तो धर्म बदलना ही होगा. धर्म के लिहाज से भी तो सारी हदें पार कर दी हैं और वैसे भी कई बार अपने इंटरव्यू में वो बोल चुकी हैं कि वो तो खुद को मुस्लिम मानती ही नहीं हैं.

मुंबई के कब्रिस्तानों में जाकर की ये मांग : मुंबई के कब्रिस्तानों में जाकर मांग की है कि उर्फी को वहां जगह न दें, हालांकि अब तक ऐसा कोई एक्शन नहीं हुआ है, जिन्हें देखकर कहा जाए कि उनकी डिमांड पर कोई विचार कर रहा है.

कौन हैं फैजान अंसारी?: फैजान अंसारी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो पिछले काफी समय से उर्फी जावेद के अतरंगी अंदाज को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. फैजान खुद भी डेटिंग ऐप वाले शो ‘डेटबाजी’ से जुड़े थे