Expend4bles Box Office Collection Day 3 : जवान को एक्सपेंड4बल्स ने दिखाए दिन में तारे, तीसरे ही दिन भारत में कमा लिए इतने करोड़
Expend4bles Vs The Great Indian Family :
जवान के तूफान के बीच हॉलीवुड मूवी एक्सपेंड4बल्स रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की फिल्म को बराबर की टक्कर दे रही है.
शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है. जवान को रिलीज हुए 18 दिन हो चले हैं और फिल्म ने वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ रुपए का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच एक हॉलीवुड मूवी एक्सपेंड4बल्स रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की जवान को बराबर की टक्कर दे रही है.
हॉलीवुड फिल्म एक्सपेंड4बल्स ने तीसरे दिन यानी संडे को 1.08 करोड़ की कमाई की है. और इस तरह से तीनों दिनों को मिला लें तो फिल्म का कुल कलेक्शन 2.90 करोड़ हो गया है. एक्सपेंड4बल्स का निर्देशन स्कॉट वॉ ने किया है.
जैसन स्टैथम के कंधों पर चौथी कड़ी की जिम्मेदारी, मेगन फॉक्स के हुस्न का हुनर से मुकाबला
Expend4bles Vs The Great Indian Family किसी फिल्म फ्रेंचाइजी का मूलभूत चरित्र होता है इसके किरदारों का अपना एक अलग दर्शक वर्ग बना लेना। किरदार पसंद आए तो ये दर्शक वैसी ही कहानी बार बार भी देख सकते हैं, लेकिन कितनी बार? इस सवाल का जवाब निर्माताओं के लिए तलाशना मुश्किल ही रहा है। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ और ‘सॉ’ जैसी फ्रेंचाइजी 10 फिल्मों तक चली आ रही हैं।
वीडियो गेम जैसे धूम धड़ाका
Expend4bles Vs The Great Indian Family जंग दुनिया को बचाने की
जैसन स्टैथम के हाथ में बैटन
भावनाओं का ज्वार बनाने में चूकी
कोई 10 करोड़ डॉलर यानी करीब 830 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘एक्सपेंडेबल्स 4’ एक बचकानी सी फिल्म है। कहानी में दम नहीं है और इसके किरदारों की अंतर्कथाएं इसके पटकथा लेखकों ने बुनी नहीं है।