Expend4blles Box Office Collection Day 4:
इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म एक्सपेंड4बल्स का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है. मल्टीस्टारर इस फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 4 दिन हुए हैं और चार दिनों में एक्सपेंड4बल्स की कमाई लाखों में आ गई है.
इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म एक्सपेंड4बल्स का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है. मल्टीस्टारर इस फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 4 दिन हुए हैं और चार दिनों में एक्सपेंड4बल्स की कमाई लाखों में आ गई है.
एक्सपेंड4बल्स VS Jawan :
Box Office Collection 19 दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान को भी सिनेमाघरों में टक्कर नहीं दे पा रही है. पहले दिन एक्सपेंड4बल्स ने इंडिया में 85 लाख रुपये से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म कुल 97 लाख रुपये ही कमाई पाई थी.
तीसरे दिन एक्सपेंड4बल्स की कमाई 1.08 करोड़ रुपये थी. लेकिन सोमवार यानी चौथे दिन इस फिल्म के बजट में काफी गिरावट देखने को मिली. एक्सपेंड4बल्स ने अपने चौथे दिन सिर्फ 83 लाख रुपये कमाए हैं.
वहीं शाहरुख खान की फिल्म जवान ने अपने 19वें दिन 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. भारत में एक्सपेंड4बल्स को चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल में रिलीज किया गया है.
एक्सपेंड4बल्स :
एक्सपेंड4बल्स Box Office Collection का निर्देशन “नीड फॉर स्पीड” और “हिडन स्ट्राइक” जैसी फिल्में बना चुके मशहूर डायरेक्टर स्कॉट वॉ ने किया है. एक्सपेंड4बल्स की खास बात यह है कि इसमें स्टैथम, स्टेलोन, ली क्रिसमस और बार्नी रॉस अपने किरदारों को दोहरा रहे हैं.
एक्सपेंड4बल्स का निर्देशन स्कॉट वॉ ने किया है. फिल्म में शामिल किए गए लोगों में एंडी गार्सिया, 50 सेंट, मेगन फॉक्स, टोनी जा, इको उवैस, जैकब स्किपियो और लेवी ट्रान शामिल हैं.
मैक्स एडम्स ने फिल्म की पटकथा लिखी है, जिसका निर्माण एवी लर्नर, केविन किंग-टेम्पलटन, लेस वेल्डन, यारिव लर्नर और स्टैथम ने किया है. एक्सपेंड4बल्स हॉलीवुड सिनेमा की चर्चित फिल्म सीरीज में से एक हैं. जो अपने अलग एक्शन के लिए जानी जाती है.
एक्सपेंड4बल्स Box Office Collection Day 3:
शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है. जवान को रिलीज हुए 18 दिन हो चले हैं और फिल्म ने वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ रुपए का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है.
इस बीच एक हॉलीवुड मूवी एक्सपेंड4बल्स रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की जवान को बराबर की टक्कर दे रही है. यह एक्सपेंड4बल्स सीरीज की चौथी फिल्म है. इस शुक्रवार को फिल्म को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया और अपने पहले ही दिन फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की.
हालांकि फिल्म की ओपनिंग शाहरुख खान की फिल्म जवान जितना तो नहीं रही, लेकिन हॉलीवुड होने के चलते फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर ली. आपको बता दें कि एक्सपेंड4बल्स ने अपने पहले दिन भारत में 0.85 करोड़ से ओपनिंग ली थी. फिल्म ने सभी भाषाओं में यह कमाई की थी.
View this post on Instagram
फिल्म भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज की गई है. बात करें एक्सपेंड4बल्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के डे 2 की तो इसने दूसरे दिन भी सिनामेघरों में अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 0.97 करोड़ कमाए. ऐसे में कितना रहा रविवार का कलेक्शन? चलिए आपको बताते हैं.
हॉलीवुड फिल्म एक्सपेंड4बल्स ने तीसरे दिन यानी संडे को 1.08 करोड़ की कमाई की है. और इस तरह से तीनों दिनों को मिला लें तो फिल्म का कुल कलेक्शन 2.90 करोड़ हो गया है.
एक्सपेंड4बल्स का निर्देशन स्कॉट वॉ ने किया है. एक्सपेंड4बल्स की खास बात यह है कि इसमें स्टैथम, स्टेलोन, ली क्रिसमस और बार्नी रॉस अपने किरदारों को दोहरा रहे हैं.
Jawan :
जवान को रिलीज़ हुए 18 दिन हो गए है और अभी भी जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रखा है। इतने ही दिनों में जवान ने एक हज़ार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
सिनेमाघरों में अभी भी जवान को लेकर फैंस का क्रेज़ बना हुआ है। इसी बीच हॉलीवुड मूवी एक्सपेंड4बल्स भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है ये सीरीज की 4 मूवी है। ये हॉलीवुड मूवी बॉक्स ऑफिस पर जवान को टक्कर दे रही है।
नेहा कक्कड़ का रोमांस करते हुए वीडियो हुआ लीक, पति के साथ ऐसी हालत में कर रही थी रोमांस