fbpx

EPFO Pension Update : रिटायरमेंट पर मिलेगा 7 लाख रूपये का फण्ड, देखे जानकारी

admin
admin
6 Min Read

EPFO Pension Update : EPFO के कम से कम 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स को मिलेगा। इसी तरह अब किसी खाताधारक की मौत पर कम से कम बीमा राशि को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर दिया गया है। यह पहले 2 लाख रुपए थी। यानी कम से कम और अधिकतम दावे की रकम को बढ़ा दिया गया है। सेंट्रल बोर्ड ट्रस्ट ने सितंबर 2020 की बैठक में एंप्लॉयीज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस योजना के तहत अधिकतम बीमा राशि बढ़ाने का निर्णय लिया था। श्रम मंत्रालय ने अब जाकर इसे मंजूरी दी है। उसका यह आदेश एंप्लॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) से संबंधित है।

मृतक के परिवार को मिलेगा बीमा का फायदा
अगर किसी सब्सक्राइबर की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को इस इंश्योरेंस का लाभ मिलता है। वैसे तो EDLI के लाभार्थियों की संख्या ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के बराबर नहीं है। EDLI के तहत करीब 20 लाख ही ग्राहक हैं। हर EDLI सब्सक्राइबर EPF सब्सक्राइबर होता है लेकिन हर ईपीएफ सब्सक्राइबर ईडीएलआई सब्सक्राइबर नहीं होता है। इसलिए दोनों ही संख्या में काफी फर्क है।

काफी अहम होती है PF की रकम
नौकरी पेशा लोगों के लिए प्रॉविडेंट फंड (PF) की रकम काफी अहम होती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत आने वाले कर्मचारियों को PF खाते पर ब्याज समेत कई सुविधाएं मिलती हैं। इन्हीं में से एक सुविधा बीमा की है। इसके मुताबिक, अगर EPFO के एक एक्टिव कर्मचारी की सेवा के दौरान मौत होती है तो उसके नॉमिनी को बीमा की रकम का एकमुश्त पेमेंट किया जाता है।

EPFO के सदस्य खुद इस योजना से जुड़ जाते हैं। इस बीमा के लिए कर्मचारी को कोई रकम नहीं देनी होती है। कर्मचारी के बदले कंपनी प्रीमियम जमा करती है।

इसके लिए शर्तें भी हैं
हालांकि इसके लिए शर्तें भी हैं। इसके मुताबिक, बीमा की रकम लेने के लिए दावेदार को सदस्य का मृत्यु प्रमाणपत्र देना होगा। कानूनी उत्तराधिकारी द्वारा दावे के मामले में उत्तराधिकार प्रमाणपत्र देना जरूरी होता है। इसी तरह बीमा की रकम की गणना मृत EPFO कर्मचारी की आखिरी 12 महीनों की सैलरी के आधार पर किया जाता है। इसके तहत पिछले 1 साल में जो बेसिक सैलरी और डीए होगा, उससे 30 गुना ज्यादा क्लेम मिलेगा जो अधिकतम 7 लाख रुपए तक ही होगा। अगर आपने 1 साल के अंदर संस्थान बदल दिया है तो ऐसी स्थिति में क्लेम नहीं मिलेगा।

12 लाख करोड़ से ज्यादा का प्रबंधन
EPFO रिटायरमेंट सेविंग के 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के फंड का प्रबंधन करता है। 15 मार्च को वित्त मंत्रालय ने निवेश पैटर्न में बदलाव किया था। हालांकि यह बदलाव सिर्फ गैर सरकारी भविष्य निधि के लिए है जो अपने कामगारों की रिटायरमेंट बचत का प्रबंधन इनहाउस करते रहते हैं। दरअसल पीएफ के तहत जो भी रकम EPFO को मिलती है, उसे जगह-जगह पर निवेश किया जाता है। इसी निवेश पर जो फायदा मिलता है, उसमें से आपको 8.5 पर्सेंट सालाना का ब्याज आपके पीएफ पर सरकार देती है।

एआईएफ में निवेश होगा आपका पैसा
सरकार ने गैर-सरकारी भविष्य निधि, सेवानिवृत्ति और ग्रेच्युटी फंड को अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड्स (एआईएफ) में अपने निवेश की रकम (investible surplus) का 5% तक निवेश करने की अनुमति दी है। एआईएफ इंफ्रास्ट्रक्चर, सूक्ष्म, छोटे और मझोले उद्योगों (एमएसएमई), वेंचर कैपिटल फंड और सोशल वेंचर कैपिटल फंड्स को सपोर्ट करते हैं। यह स्टार्टअप और छोटे कारोबारियों के लिए रिटायरमेंट बचत को अनलॉक करेगा और अगर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भी नए दिशानिर्देशों को अपनाता है तो उनके लिए बड़ी रकम जुटाएगी।

EPFO की 3 स्कीम
आज हम आपको EPFO की इस बीमा योजना के बारे में सारी बातें बताने जा रहे हैं ! सबसे पहले तो आप ये जान लें कि ईपीएफओ की तीन मुख्य योजनाएं हैं ! सबसे पहले आती है EPF स्कीम, 1952 जिसके तहत प्रोविडेंट फंड का लाभ मिलता है ! उसके बाद ईपीएफओ की पेंशन ( Pension ) स्कीम यानी ईपीएस है ! इनके अलावा एक और योजना है जो है कर्मचारी जमा-लिंक्ड बीमा योजना यानी ईडीएलआई !

EPFO में 14.9 लाख सदस्य जुड़े
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) से दिसंबर में 14.93 लाख सदस्य जुड़े। यह एक साल पहले की तुलना में दो फीसदी ज्यादा है. इसमें 8.02 लाख सदस्य पहली बार सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आये हैं.

Employees’ Provident Fund Organization में कितनी मिलेगी पेंशन राशि?
EPFO में ईपीएस पेंशन की गणना करने का सूत्र है पेंशन योग्य वेतन X पेंशन योग्य सेवा)/70। इस तरह, मान लीजिए कि आप 25 साल तक नौकरी करते रहे और 58 साल में रिटायर हो गए, तो इस हिसाब से आप 33 साल तक नौकरी करते हैं। अगर आपकी सैलरी 40,000 रुपये है तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) में इस आधार पर आपकी पेंशन कुछ इस तरह होगी !

Share This Article