fbpx

Karan-Drisha Deol वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचा पूरा बॉलीवुड, हाथों में हाथ डाले नजर आया कपल

admin
admin
4 Min Read

Karan Deol Drisha Acharya Wedding Reception करण देओल और द्रिशा आचार्य ने 18 जून को पंजाबी रीति-रिवाज से शाद की। शादी के बाद इस कपल की रिसेप्शन पार्टी हुई। इस दौरान सलमान खान से लेकर कई फिल्मी सितारें शामिल हुए।

Karan Deol Drisha Acharya Wedding Reception: करण देओल और द्रिशा आचार्य ने 18 जून को दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में शादी रचाई है। वहीं रविवार की रात इस कपल का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसमे कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुआ।

करण और द्रिशा का रिसेप्शन लुक: ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के बांद्रा में स्थित ताज लैंड्स एंड होटल (Taj Lands End) में आयोजित किया गया है। न्यूली वेड कपल के लुक की बात करे तो इस मौके पर दुल्हन द्रिशा ने बेज कलर का हेवी गाउन पहना हुआ है। तो वहीं, दुल्हे राजा ब्लैक एंड व्हाइट सूट-बूट में हैंडसम नजर आए।

रिसेप्शन में शामिल हुए प्रेम चोपड़ा: करण और द्रिशा के वेडिंग रिसेप्शन में दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा भी शामिल हुए।

सलमान खान ने भी मारी ग्रैंड एंट्री: रिसेप्शन पर सलमान खान ने भी ग्रैंड एंट्री मारी। इस मौके पर भाईजान ब्लू कलर के सूट में नजर आए।

शत्रुघ्न सिन्हा भी हुए शामिल : अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी करण देओल के रिसेप्शन में शामिल हुए। उन्हें धरम पाजी के साथ पोज देते देखा गया। दोनों सुपरस्टार्स के साथ लव भी नजर आ रहे हैं।

देओल फैमिली : करण के रिसेप्शन में चाचा बॉबी देओल और चाची तानिया देओल कुछ इस अंदाज में नजर आए। इस मौके पर बेटे आर्यमन देओल नजर आए। तीनों से मीडियो में पोज दिए।

अभय देओल का दिखा ऐसा अंदाज: करण देओल के छोटे चाचा अभय देओल का रिसेप्शन में कुछ ऐसा अंदाज देखने को मिला।

बेटे राजवीर के साथ सनी देओल : सनी देओल ने छोटे बेटे राजवीर के साथ रिसेप्शन पार्टी में मीडिया के सामने पोज दिए। बाप-बेटे की जोड़ी सुपरहिट लग रही है।

जैकी श्रॉफ ने की झक्कास एंट्री:सीन देओल के बेटे करण की रिसेप्शन पार्टी में जैकी श्रॉफ ने शानदार एंट्री मारी। इस मौके पर उन्होंने मीडियाकर्मी से साथ फोटो भी खिंचवाई।

कपिल शर्मा और गिन्नी भी हुए शामिल : करण और द्रिशा को बधाई देने कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी भी रिसेप्शन में शामिल हुए। यह कपल ट्विनिंग करता नजर आया।

आमिर खान भी आए नजर : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी देओल परिवार की खुशियों में शामिल हुए।

Share This Article