fbpx

कुछ ज्यादा ही खुली शॉर्ट ड्रेस में एली अवराम ने दिखाया कर्वी फिगर, फोटोज देख हुस्न के कायल हुए फैंस !

Editor Editor
Editor Editor
1 Min Read

भले ही एली अवराम काफी समय से फिल्मों से दूर हों, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनका जलवा कायम है। हाल ही में शेयर की गई अपनी तस्वीरों में एली अवराम काफी हॉट पोज़ देती दिखाई दे रहीं हैं, जिन्हें देख फैन्स आहें भरते नजर आ रहे हैं।

629

इन फोटोज़ में एली अवराम शॉर्ट प्रिंटेड ड्रेस में किलर पोज़ देती नजर आ रहीं हैं, फैन्स उनके इस बोल्ड अंदाज पर मर मिटे हैं।

आंखों पर शेड्स, खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ एली अपने फैन्स के दिलों पर जमकर बिजलियां गिराती नजर आ रहीं हैं।

630

इन तस्वीरों में एली अवराम अपनी टोंड और कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रहीं हैं। एली अवराम एक चेयर पर बैठ सिर पर हैट लगाए नजर आ रहीं हैं, उनके चेहरे पर किलर स्माइल देख फैन्स घायल हो रहे हैं।

628

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एली अवराम ने इन्हें कैप्शन दिया – गोवा डायरीज़, क्या आपने कभी जागरूकता का खेल खेला है? सोशल मीडिया पर एली अवराम कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार से धमाल मचाती नजर आती हैं।

Share This Article