कुछ ज्यादा ही खुली शॉर्ट ड्रेस में एली अवराम ने दिखाया कर्वी फिगर, फोटोज देख हुस्न के कायल हुए फैंस !

भले ही एली अवराम काफी समय से फिल्मों से दूर हों, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनका जलवा कायम है। हाल ही में शेयर की गई अपनी तस्वीरों में एली अवराम काफी हॉट पोज़ देती दिखाई दे रहीं हैं, जिन्हें देख फैन्स आहें भरते नजर आ रहे हैं।
इन फोटोज़ में एली अवराम शॉर्ट प्रिंटेड ड्रेस में किलर पोज़ देती नजर आ रहीं हैं, फैन्स उनके इस बोल्ड अंदाज पर मर मिटे हैं।
आंखों पर शेड्स, खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ एली अपने फैन्स के दिलों पर जमकर बिजलियां गिराती नजर आ रहीं हैं।
Pages: 1 2