इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की आज से बुकिंग शुरू, 315 किलोमीटर है रेंज, कीमत भी है बजट में

TATA TIAGO EV booking: टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) की हाल ही में लॉन्च नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (TATA TIAGO EV) की बुकिंग आज से यानी 10 अक्टूबर से दोपहर 12 बजे से शुरू है. टियागो कंपनी की बेहद पॉपुलर हैचबैक है, जिसे कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक में भी उतारा है. टाटा टियागो ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.79 लाख रुपये है. यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है. यह कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.
कहां करा सकेंगे बुकिंग
कार की बुकिंग आप चाहें तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://tiagoev.tatamotors.com/ पर जाकर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको 21 हजार रुपये टोकन मनी देने होंगे. आप कंपनी की डीलरशिप में भी जाकर नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग (TATA TIAGO EV booking) करा सकते हैं. कार की टेस्ट ड्राइव की शुरुआत इस साल दिसंबर में शुरू होगी.