fbpx

जितेंद्र के एक शर्त के कारण कभी नहीं हुई उनकी बेटी की शादी,आजीवन कुंवारी रही एकता कपूर

admin
admin
2 Min Read

जितेंद्र बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। एक समय था जब जितेंद्र के सिर्फ एक छोटे से रोल से भी फिल्में हिट हो जाती थी।

जितेंद्र की बेटी और बेटा फिल्मों में काम नहीं करते हैं। जितेंद्र के बेटे ने तो कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी बेटी एकता कपूर सीरियल बनाती हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सीरियल्स दिए।

jguy

टीवी जगत में आने वाले अधिकतर सीरियल एकता कपूर की देन है और एकता कपूर ने कई हिट सेरियल्स दिए हैं। आपको बता दें कि एकता कपूर ने आजीवन शादी नहीं की और वह बिना शादी के ही 2 बच्चों की मां बन गए जी हां उन्होंने दो बच्चों को अडॉप्ट कर लिया है।

iyg

15 साल में करना चाहती थी शादी: एकता अब तक कुंवारी हैं,लेकिन एक समय ऐसा था जब वो केवल 15 साल की उम्र में शादी करने चाहती थीं।सालों पहले एक इंटरव्यू में एकता ने बताया था कि जब उनकी उम्र महज 15 साल थी तब उन्हें पार्टी करने का बहुत शोक था,और उस दौरान ही वो शादी भी करना चाहती थीं।

ujgtf

पिता की इस शर्त के कारण आज तक हैं कुंआरी: एकता ने बताया था कि मेरे पिता ने मुझसे कहा था या तो तुम शादी कर लो और खूब पार्टी करो जैसा तुम चाहती हो, या फिर मेरे मुताबिक अभी काम करना शुरू करो दो। मैंने काम को चुना था। एकता कपूर ने बताया था उस दौरान मेरी जो स्थिति थी उससे मैं काफी खुश और सब कुछ अच्छा चल रहा था।

Share This Article