Don 3 : फरहान अख्तर ने बताया, ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को क्यों लिया?
फरहान ने हालिया इंटरव्यू में ये भी बताया, वो इस स्थिति में नहीं हैं कि किसी प्रोजेक्ट में किसी एक्टर को रिप्लेस करवा दें.
शाहरुख खान के ‘डॉन 3’ से अलग होने पर बड़ा हंगामा हुआ. रणवीर सिंह के साथ अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज़ किया गया, तो रणवीर भारी ट्रोल हो गए. लोगों ने कहा कि वो किसी एंगल से शाहरुख की जगह नहीं ले पाएंगे. ख़ैर, वेराइटी के साथ इंटरव्यू में फरहान से इस बाबत सवाल पूछा गया. ‘डॉन 3’ से शाहरुख के अलगाव पर फरहान ने कहा-
“मैं किसी को भी रिप्लेस करने की स्थिति में नहीं हूं. कई चीज़ें थीं, जो हम कुछ सालों से डिस्कस कर रहे थे. मैं उस कहानी को एक खास दिशा में ले जाना चाहता था. तमाम कोशिशों के बावजूद हम लोग बीच का रास्ता नहीं निकाल पाए. इसलिए हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. शायद वही हमारे लिए सबसे अच्छा था. तो बस यही है.”
शाहरुख खान की जगह ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह की कास्टिंग पर फरहान ने कहा-
“मैं रणवीर के इस फिल्म से जुड़ने से बहुत उत्साहित हूं. वो फुल चार्ज हैं और फिल्म शुरू करने के लिए तैयार हैं. ये बड़ी पिक्चर है. अगर किसी एक्टर के पॉइंट ऑफ व्यू से देखेंगे, तो ये किसी के करने के लिहाज से बड़ी चीज़ है. हम उनके इस फिल्म का हिस्सा बनने से बहुत एक्साइटेड हैं. उनकी एनर्जी, हमें भी ऊर्जावान बनाती है.”
खबरें हैं कि ‘डॉन 3’ की शूटिंग 2024 में शुरू होगी. उससे पहले रणवीर, संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजू बावरा’ का काम पूरा करेंगे. ‘डॉन 3’ 2025 में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
अब बात उनके प्रोजेक्ट स्लेट की. एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘फुकरे 3’ अगले हफ्ते सिनेमाघरों में लग रही है. इसके अलावा प्रतीक गांधी स्टारर ‘अग्नि’, इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’, कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी ‘मडगांव एक्सप्रेस’, एक्शन थ्रिलर ‘युध्रा’ और ‘खो गए हम कहां’ जैसी फिल्में अभी से लेकर अगले साल रिलीज़ के लिए लाइन्ड अप हैं.
नेटफ्लिक्स पर ‘द आर्चीज़’ आनी है. ‘डब्बा कार्टेल’ नाम का एक वेब शो भी आने वाला है. ये नेटफ्लिक्स के लिए एक्सेल की पहली वेब सीरीज़ होगी. एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर उनकी दो सीरीज़ आनी है. पहली है ‘मिर्ज़ापुर 3’. इसके अलावा उन्होंने इस प्लैटफॉर्म के लिए ‘अनसीन’ नाम का एक हॉरर शो भी बनाया है.
ज़ोया अख्तर की कंपनी टाइगर बेबी फिल्म्स के साथ मिलकर एक्सेल ने Angry Young Men नाम की एक डॉक्यू-सीरीज़ बनाई है. ये सलीम-जावेद की दिग्गज राइटिंग जोड़ी के बारे में बात करेगी. इसे तीन पार्ट में बनाया गया है.
आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों के सीक्वल में से एक ‘डॉन 3’ है। कुछ दिनों पहले फिल्म का ऐलान कर दिया गया। इसमें रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। इससे पहले दोनों पार्ट में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। शाहरुख के नहीं होने से फैन्स के बीच निराशा है।
जब फिल्म को आधिकारिक रूप से कन्फर्म किया गया तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में भी लिखा। लोग ‘डॉन’ के रूप में शाहरुख को ही देखना चाहते हैं। फरहान भी इस बात को बखूबी जानते हैं। अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की और बताया कि क्यों शाहरुख की जगह रणवीर को लिया गया।
क्यों शाहरुख को डॉन 3 मे नहीं लिया?
शाहरुख को रिप्लेस करने के सवाल पर फरहान ने यह साफ किया कि उन्होंने रिप्लेस नहीं किया बल्कि क्रिएटिव डिफरेंस थे जिसकी वजह से आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया। अमेरिकी मैगजीन वैराइटी के साथ बातचीत में फरहान ने कहा, ‘मैं किसी को रिप्लेस करने की स्थिति में नहीं हूं। ये ऐसी चीजें हैं जिन पर हमने सालों से चर्चा की है। मैं कहानी को एक निश्चित दिशा में ले जाना चाहता था। हम एक राय नहीं बना सके और फिर आपसी सहमति से अलग हो गए कि कि शायद यह अच्छे के लिए ही हो।’
रणवीर पर बोले फरहान
फरहान ने बताया कि वह रणवीर के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं। वह कहते हैं, ‘रणवीर के आने से मैं वाकई बहुत एक्साइटेड हूं। वह बहुत चार्ज है और तैयार हैं। यह एक बड़ी फिल्म है। ऐसा कह सकते हैं कि उनकी एनर्जी से हमें और एनर्जी मिल रही है।’
ये भी पढ़ें :
श्रद्धा कपूर ऐसा क्या किया की उनको जेल जा रही हैं, देखिए पूरा वीडियो..