सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह ने राधा कृष्ण के तौर पर लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है. 5 सालों से दोनों साथ में काम करते आए हैं.यहां तक की Instagram पर भी वो एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिख ही जाते हैं. एक दूसरे की पोस्ट पर रिएक्ट भी करने से लेकर स्टोरी लगाने तक का ये रिश्ता लोगों क बेहद खास लगता है.
असल जिंदगी में भी डेट करते हैं सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह? टीवी जगत के राधा-कृष्ण ने किया बड़ा खुलासा.. 2
जब भी इस रिश्ते की गहराई जानने के लिए सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह से सवाल किए जाते हैं वो इस पर किसी भी तरह का कोई भी रिएक्शन नहीं देते और चुप्पी साध लेते हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान सुमेध मुद्गलकर से जब पूछा गया कि दोनों के बीच क्या चल रहा है क्या वे दोनों डेट कर रहे हैं. इस सवाल का जवाब सुन सब दंग ही रह गए.
असल जिंदगी में भी डेट करते हैं सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह? टीवी जगत के राधा-कृष्ण ने किया बड़ा खुलासा.. 3
सुमेध मुद्गलकर ने बताया कि वो और मल्लिका सिंह केवल अच्छे दोस्त हैं. जब उनसे पूछा कि क्या वो पहले भी डेट कर रहे थे तो सुमेध मुद्गलकर ने कहा कि ना ही वो पहले डेट कर रहे थे ना ही अभी. सुमेध मुद्गलकर कहते हैं कि मैं ये नहीं कह सकता कि हमने एक अच्छा रिश्ता भी शेयर किया है और आगे भी करते रहेंगे.
असल जिंदगी में भी डेट करते हैं सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह? टीवी जगत के राधा-कृष्ण ने किया बड़ा खुलासा.. 4
सुमेध मुद्गलकर का यह मानना है कि मल्लिका सिंह एक बहुत ही अच्छी और अद्भुत इंसान हैं. ऐसे में लोगों को यह लग सकता है कि हम एक खास तरह के रिलेशनशिप में है.
अगर फिर भी लोगों को लग रहा है तो मैं बता दूं कि हम हमेशा से ही इस पर खुलकर सामने अपने विचार भी रखते आए हैं. सुमेध मुद्गलकर ने यह बताया कि वो फिलहाल सिंगल है.वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने में ही भरोसा रखते हैं.