fbpx

दिव्या खोसला कुमार ने लाखो की पहनी शॉर्ट्स जिसके बाद फैंस कर रहे ट्रोल , सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Photos

admin
admin
3 Min Read

बॉलीवुड सेलेब्स का एयरपोर्ट लुक फैंस को काफी पसंद आते हैं,उनके एयरपोर्ट लुक के चर्चे भी खूब होते हैं. इसलिए सेलेब्स अपने एयरपोर्ट लुक को बिल्कुल अलग और खास रखते हैं। उनके एयरपोर्ट लुक खुद सेलेब्स के बीच भी खूब चर्चित होते हैं।

jjjjjhfc

आपको बता दे की एयरपोर्ट में ट्रैवल करने के लिए सेलेब्स अपने कंफर्ट के हिसाब से आउटफिट चुनते हैं। इसमें कई बार उनकी तारीफें भी होती हैं, तो कई बार वह ट्रोल भी होते हैं। हाल में एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। वह अपने एयरपोर्ट लुक में बेहद ग्लैमरस दिखीं लेकिन वह अपने आउटफिट की वजह से ट्रोल भी हो रही हैं।

yujhcftd

दिव्या खोसला कुमार के एयरपोर्ट लुक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्हें व्हाइट हाफ स्लीव टॉप और एक चेकर्ड ग्रे शॉर्ट्स में देखा जा सकता है। उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक को एक काले चश्मे से कंप्लीट किया हुआ है। दिव्या ने अपने बालों को खुला रखा है और हाथ में एक बड़ा पर्स कैरी किया हुआ है। दिव्या इसमें खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही थीं।

yhjfdc

बता दे की लेकिन दिव्या खोसला कुमार की शॉर्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है। शॉर्ट की कीमत हैरान कर देने वाली है। इस शॉर्ट इंटरनेशल क्लोथ ब्रांड गुच्ची की है। यह लेदर और कॉटन से बनी है। इसकी कीमत 1 लाख 42 हजार रुपए है। नेटिजंस को जैसी ही इसकी कीमत पता चली। लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने इसकी कीमत 150 रुपए बताई।

yn

एक यूजर ने लिखा, “इस शॉर्ट्स के 150 रुपए दूंगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसे शॉर्ट्स चोर बाजार में फर्स्ट कॉपी 500 रुपए में मिल जाएगी। एक यूजर ने लिखा,”सड़क पर 150 रुपए में मिलते हैं।

एक यूजर तंज कसते हुए लिखा, “भाइयों इसमें गोल्ड चैन है इसलिए 1 लाख 40 हजार रुपए की है। शायद सिली भी सोने के धागे से। एक ने लिखा, “मेरे पास इससे भी ज्यादा अच्छे शॉर्ट्स हैं और उसकी कीमत इसके 2 प्रतिशत है। कोई ठगा गया मार्केट में तो उसकी गलती।

hdxes 1

बात करें वर्क फ्रंट की, तो दिव्या खोसला कुमार आखिरी बार जॉन अब्राहम के साथ ‘सत्यमेव जयते 2’ में दिखाई दी थीं। इन दिनों वह अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे के साथ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। यह शूटिंग लंदन में हो रही है।

Share This Article