fbpx

Divya Bharti: हादसा या साजिश! आज तक नहीं सुलझी दिव्या भारती की मौत की गुत्थी

admin
admin
3 Min Read

90 के दशक की एक ऐसी एक्ट्रेस जिनकी बोलती आंखें, दिलकश अंदाज और शानदार अदाकारी ने बेहद कम समय में लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। हम बात कर रहे हैं मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती की। दिव्या ने बहुत कम समय में शोहरत की उन बुलंदियों को छू लिया, जिसकी चाहत फिल्म इंडस्ट्री की हर अदाकारा रखती है।

महज तीन साल में उन्होंने 20 फिल्मों में काम किया और कई सुपरहिट फिल्में देकर बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन बन गईं। हालांकि, महज 19 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

पढ़ाई से बचने के लिए दिव्या ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा
दिव्या का जन्म 25 फरवरी 1974 के दिन हुआ था। उनके पिता ओमप्रकाश भारती बीमा कंपनी में काम करते थे और मां हाउसवाइफ थीं। दिव्या ने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। कहा जाता है कि पढ़ाई से बचने के लिए उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

करियर के पीक पर थीं, उस दौरान पांच अप्रैल 1993 के दिन संदिग्ध हालात में उनकी मौत हो गई। उनके अचानक निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था। उन्हें दुनिया से रुखसत हुए 30 साल हो गए हैं, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी आज भी सुलझ नहीं पाई है।

vhcd

पैर में लगी चोट की वजह से टल गई थी शूटिंग
साल 1998 में मुंबई पुलिस लंबी जांच के बाद इसे हादसा मानकर दिव्या का केस बंद कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे वाले दिन दिव्या चेन्नई से अपने घर मुंबई लौटी थीं। उन्हें एक फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद जाना था, लेकिन पैर में लगी चोट की वजह से शूटिंग टाल दी गई। बताया जाता है कि दिव्या के घर उस दिन फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति पहुंचे थे और तीनों ने मिलकर शराब पी। घर में उन सभी के अलावा अभिनेत्री की मेड भी मौजूद थी।

बालकनी में बैठी थीं दिव्या
जानकारी के अनुसार, दिव्या नशे की हालत में अपनी बालकनी में बैठी थीं, जहां ग्रिल नहीं थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उठने की कोशिश करते वक्त उनका पैर फिसला और वह पांचवीं मंजिल से सीधे नीचे गिर गईं। हादसे के बाद उन्हें तुरंत कूपर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट लगने की वजह से डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

hgcft

आज तक नहीं सुलझी दिव्या भारती की मौत की गुत्थी
एक्ट्रेस की मौत को किसी ने हादसा माना तो कुछ ने साजिश करार दिया। उनके जाने के बाद एक्ट्रेस के पति साजिद नाडियाडवाला पर भी आरोप लगे, लेकिन सच तो यही है कि किसी को नहीं पता कि दिव्या की मौत आखिर कैसे हुई।

Share This Article