fbpx

Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim ने पहली बार शेयर की बेटे संग फोटो, रुहान को निहारता दिखा कपल पर नहीं दिखाया चेहरा

Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim ने पहली बार शेयर की बेटे संग फोटो, रुहान को निहारता दिखा कपल पर नहीं दिखाया चेहरा

Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim Son Name: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे रुहान के साथ पहली तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim Son Photo: टीवी एक्टर दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों पेरेंटहुड वाली लाइफ जी रहे हैं. दोनों ने हाल ही में रिवील किया कि उन्होंने नन्हे मेहमान का नाम रुहान (Ruhaan) रखा है.
रुहान को इस दुनिया में आए हुए आज एक महीना हो गया है. 21 जून को दीपिका ने बेटे को जन्म दिया था और आज दीपिका और शोएब के शहज़ादे एक महीने के हो गए हैं.

इस खास मौके पर कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत प्यारी सी फोटो शेयर की है जिसमें दोनों रुहान को निहारते हुए, दुलार करते हुए नज़र आ रहे हैं.फोटो में दिख रहा है कि रुहान पापा की गोद में लेटे हुए हैं और मम्मी उन्हें हाथ में किस कर रही हैं.

दोनों के चेहरे पर थकान नजर आ रही है पर पेंरेंट्स बनने की खुशी भी साफ झलक रही है. ये खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने सिर्फ Ruhaan का नाम लिखा है और दिल बनाया है. इसके साथ उन्होंने फैंस को दुआओं के लिए उनका शुक्रियअदा किया है. देखें तस्वीर.

Related articles