Dipika Kakar ने अपने नन्हे राजकुमार का रखा ये नाम, बताया क्या है मतलब, आप भी जान लीजिए
Dipika-Shoaib Son Name Revealed: टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 21 जून को प्रीमैच्योर बेटे के पेरेंट्स बनने के बाद से सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में ये जोड़ी अपने लाड़ले को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर लाए हैं. इन सबके बीच दीपिका और शोएब नेफैंस के साथ प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करने से लेकर अपने माता-पिता बनने की झलक देने तक अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर की है.वहीं फाइनली कपल ने अपने ‘छोटू’ का नाम रिवील कर दिया है साथ ही अपने लाड़ले के नाम का मीनिंग भी बताया है.
दीपिका-शोएब ने यूनिक तरीके से किया बेटे का नाम रिवील: वहीं अब न्यू डैड शोएब ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसका टाइटल लिखा है, “हमारे बच्चे का नाम आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं.” वीडियो में दीपिका और शोएब अपने छोटू का नाम यूनिक तरीके से रिवील करते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल बेटे के नाम का खुलासा करते हुए पहले सारे घर की लाइट ऑफ कर देते हैं.इसके बाद एक्टर के पिता अपने पोते के नाम का पहला एलईडी लाइट वाला लेटर हाथ में लिए हुए नजर आते हैं. इसके बाद घर के सभी फैमिली मेंबर्स एक-एक कर लेटर दिखाते हैं. लास्ट में पूरी फैमिली एक साथ लिटिल मंचकिन का नाम अनाउंस करती है रूहान. इसके बाद शोएब कहते हैं कि दीपिका को ये नाम पहले से ही बहुत पसंद है और इस नाम को लेकर हम पहले से ही बहुत श्योर थे और ये हमने बहुत पहले से ही सोच रखा था तो इसका ऑफिशियली नाम है रूहान शोएब इब्राहिम.
दीपिका शोएब ने अपने बेटे के नाम का मिनिंग भी बताया: दीपिका शोएब वीडियो में आगे अपने बेटे के नाम का मतलब भी बताते हैं.वे बताते हैं कि उन्होंने अपने बेटे का नाम रुहान शोएब इब्राहिम रखा है, जिसका मतलब दयालु और आध्यात्मिक होता है. हालांकि कपल ने अपने बेटे की झलक शेयर नहीं की.