fbpx

Dipika Kakar और शोएब इब्राहिम ने बेबी होने के बाद साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, पत्नी की कुछ ऐसे केयर करते दिखे एक्टर

admin
admin
3 Min Read

Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim Shared Romantic Picture: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपने फैंस के लिए एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. अपने बेबी के होने के बाद ये उनकी साथ में पहली तस्वीर है..

Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim First Pic After Baby Arrives: शोएब इब्राहिम बेहत रोमांटिक और केयरिंग हसबैंड हैं. दीपिका ही नहीं दीपिका के फैंस भी ये बोलते हैं. शोएब दीपिका की प्रेग्नेंसी के वक्त उन्हें अपनी शूटिंग के चलते खास वक्त नहीं दे पाए थे. लेकिन अब एक्टर ने फैसला किया है कि वो दीपिका को अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त देंगे. ऐसे में बेबी होने के बाद से अब पहली बार उन्होंने अपनी पत्नी दीपिका संग एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने पेरेंटहुड को लेकर बहुत प्यारी बात करते दिखे.

दीपिका और शोएब ने शेयर की ये तस्वीर: दीपिका कक्कड़ और शोएब फोटो में एक दूसरे के बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं. दीपिका हॉस्पिटल के बेड पर आराम करती दिख रही हैं वहीं पति शोएब दीपिका के बगल में स्टूल पर बैठ कर उनके सिर से सिर मिला कर बहुत ही केयरिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

इस फोटो को देख कर सभी फैंस उनकी नजरें उतार रहे हैं. बेबी होने के बाद से ये पहली बार है जब शोएब और दीपिका ऐसे साथ दिखे हैं. ऐसे में फैंस के लिए ये काफी एक्साइटिंग तस्वीर है. इस फोटो के साथ दीपिका और शोएब ने कैप्शन में लिखा है- ‘द पेरेंटहुड जर्नी बिगेन्स’. अपने पोस्ट में दीपिका शोएब ने अपने बच्चे की जन्मतिथि- 21 जून 2023 लिख कर कहा कि अब हमारी ‘माता-पिता’ की जिंदगी शुरू होती है.

दीपिका के लिए शोएब ने ले लिया था ये फैसला
बता दें, दीपिका के लिए शोएब ने अपना रनिंग शो अजूनी छोड़ने का फैसला ले लिया था. दीपिका ने हालांकि इतना बड़ा फैसला लेने से उन्हें मना किया था. शोएब का ऐसा करने के पीछे का कारण था कि वे अब अपना सारा वक्त दीपिका को देना चाहते थे. उन्होंने अपने एक वीडियो में बताया था कि दीपिका को उन्होंने उनकी प्रेग्नेंसी के वक्त समय नहीं दिया था, लेकिन अब प्रेग्नेंसी के बाद एक पत्नी को उसके पति की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. बच्चे को तो हर कोई संभाल सकता है लेकिन पत्नी को सिर्फ पति ही संभाल सकता है.

Share This Article