Dipika Chikhlia Chhath Puja 2023 :
देश के कई हिस्सों में इस समय छठी मैया की पूजा की जा रही है. टीवी की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने भी छठ पर्व मनाया है.इसकी एक झलक उनकी लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिली है.
Chhath Puja 2023:
टीवी सीरियल रामायण में सीता के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं दीपिका चिखलिया हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. आज भी लोग उन्हें सीता के किरदार में ही देखते हैं.
वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने छठ के पावन पर्व पर एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने भी इस पावन पर्व को बड़े ही धूम-धाम से मनाया है.
टीवी की सीता उर्फ Dipika Chikhlia ने मनाया छठ पर्व
Dipika Chikhlia ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वे लाल साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके हाथों में पूजा का सूप भी नजर आ रहा है. इस दिन के लिए एक्ट्रेस पूरे पारंपरिक अंदाज में सजी हुई है.
वीडियो में आगे वे रामायण के राम यानी अरुण गोविल के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों छठ पूजा की सामग्री लिए नजर आ रहे हैं.
इसके बाद दीपिका और अरुण सिर झूका के छठी मैया की पूजा करते नजर आते हैं. बता दें कि, ये वीडियो पुराना है और किसी शो के दौरान का है.
View this post on Instagram
बता दें कि, दीपिका चिखलिया ने अपने नए शो सेट पर भी इसका जश्न मनाया है. उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे अपने शो की स्टारकास्ट के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वे सभी फैंस को छठ पर्व की बधाई दे रही हैं.
इस वीडियो में कहती सुनाई द रही हैं कि- ‘नमस्कार यहां आज हम सब छठ पर्व की शूटिंग कर रहे हैं. आप सबको छठ मैया की शुभकामनाएं. बोलिए छठी मईया की जय…’. दीपिका इन दिनों सीरियल धरतीपुत्र नंंदनी में नजर आ रही हैं.
Dipika Chikhlia Celebrate Chhath:
हाल में रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की ‘रामायण’ (Ramayan) में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने कुछ इस अंदाज में छठ पर्व मनाया कि उनके फैंस खुश हो गए।देशभर में छठ के पर्व की धूम मची हुई है। पूरा देश छठ छठी मैया की पूजा-अर्चना कर रहा है।
आम जनता से लेकर कई सेलेब्स इस समय छठ पर्व के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की ‘रामायण’ (Ramayan) में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) भी हैं, जिन्होंने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसको देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
दरअसल, शेयर की गई वीडियो में एक्ट्रेस छठ का पर्व मनाती नजर आ रही हैं और उनके इस अंदाज ने उनके फैंस का दिल खुश कर दिया है।
फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट्स कर खूब तारीफें कर रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी पहने और हाथों में सूप लिए नजर आ रही हैं। इतना ही उनके साथ ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) भी नजर आ रहे हैं।
Dipika Chikhlia ने फैंस को दी छठ की शुभकामनाएं
इंस्टाग्राम पर अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस (Dipika Chikhalia Celebrate Chhath) लिखती हैं, ‘शुभकामनाएं ,आपका जीवन स्वस्थ रखे और आप सब को खुशाली दे छठ मैया’।
इसके साथ ही वीडियो में एक्ट्रेस कहती है, ‘नमस्कार यहां आज हम सब छठ पर्व की शूटिंग कर रहे हैं। आप सबको छठ मैया की शुभकामनाएं।
बोलिए छठी मैया की जय’। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही उनके फैंस भी कमेंट्स कर उनको छठ पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Dipika Chikhlia का वर्कफ्रंट
वहीं, दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) के काम की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों टीवी सीरियल ‘धरती पुत्र नंदिनी’ (Dhartiputra Nandini) में नजर आ रही हैं।
इससे पहले एक्ट्रेस अब तक कई फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुकी हैं, लेकिन आज भी एक्ट्रेस की पहचान साल 1987 में आई रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की ‘रामायण’ (Ramayan) में माता सीता के किरदार से मिली थी.
ये भी पढ़ें :