fbpx

डिंपी गांगुली की बंगाली रीति-रिवाजों से हुई गोद भराई, तीसरी बार मम्मी बनेंगी एक्ट्रेस- देखें फोटोज

Editor Editor
Editor Editor
2 Min Read

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस डिंपी गांगुली जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। प्रेग्नेंसी के दिनों में भी डिंपी गांगुली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं। वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी नजर आती हैं। बीते दिन डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) ने अपना जन्मदिन मनाया। लेकिन खास बात तो यह है कि जन्मदिन के साथ-साथ एक्ट्रेस की बंगाली रीति-रिवाजों के साथ गोद-भराई भी हुई, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को खुद डिंपी गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसपर फैंस भी प्यार लुटाते हुए नहीं थक रहे हैं।

फोटोज में प्रेग्नेंट डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) अपनी मम्मी और अपनी सासू मां के साथ दिखाई दीं। इन फोटोज को शेयर करते हुए डिंपी गांगुली ने लिखा, “यह वक्त मेरी दो मां के साथ सबसे ज्यादा खास था। एक वो जिसने मुझे जिंदगी दी और दूसरी वो जिन्होंने मुझे अपनी जिंदगी दी। शुक्र है भगवान इस खूबसूरत लम्हे के लिए। और उन सभी को भी शुक्रिया, जिन्होंने मुझे कॉल की, मैसेज किये और मुझे बहुत ही प्यारे अंदाज में बधाई दी। मेरा दिन वाकई में परिवार और प्यार की वजह से बहुत खूबसूरती से बीता।”

बता दें कि डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) ने गोद भराई के संबंध में ई-टाइम्स को भी इंटरव्यू दिया था। अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि पहली दो प्रेग्नेंसी में उनकी गोद भराई नहीं हो पाई थी। इस सिलसिले में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “जब रियाना होने वाली थी तो शाद नहीं हो पाया था, क्योंकि वह प्री-मेच्योर बेबी थी। वहीं आर्यन के वक्त मेरी सासू मां नहीं आ पाई थीं, क्योंकि कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन था। लेकिन इस बार मैं बहुत खुश हूं कि सभी मौजूद रहे।” बता दें कि डिंपी गांगुली ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी कराया था, जिसमें एक्ट्रेस का लुक बेहद खूबसूरत लगा।

Share This Article