fbpx

क्या शादी के बाद Riteish Deshmukh ने जेनेलिया को फिल्में न करने के लिए किया था मजबूर? एक्ट्रेस ने अब बताया क्या है सच

क्या शादी के बाद Riteish Deshmukh ने जेनेलिया को फिल्में न करने के लिए किया था मजबूर? एक्ट्रेस ने अब बताया क्या है सच

Genelia Deshmukh On Films: जेनेलिया देशमुख ने शादी के बाद काम कम करने की असल वजह का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रितेश देशमुख ने उन्हें काम करने से नहीं रोका.

Genelia Deshmukh On Films: रितेश देशमुख और जेनेलिया की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की क्यूटनेस से ओवरलोडेड वीडियोज अक्सर फैंस को गुदगुदाती रहती है.

ये कपल 2012 में शादी के बंधन में बंधा था. जिसके बाद से ही जेनेलिया ने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली. उनके फैंस उन्हें फिल्मों में देखना चाहते हैं लेकिन एक्ट्रेस फिलहाल अपनी फैमिली को ज्यादा समय दे रही हैं. इस बीच आरोप ये भी लगे कि शादी के बाद रितेश देशमुख ने जेनेलिया को शादी करने से मना किया था. हालांकि इन सब के बीच अब जेनेलिया ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और शादी के बाद फिल्में कम करने की वजह का खुलासा किया.

Related articles