fbpx

क्या 16 साल की उम्र Hansika Motwani ने लिए थे हार्मोनल इंजेक्शन? रुमर्स पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस बोलीं, ‘मैं टैटू नहीं बनवा सकती तो…’

admin
admin
4 Min Read

Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी को लेकर कहा जाता है कि उनकी मां ने उन्हें यंग दिखने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिए थे. वहीं ऐसी सभी रुमर्स पर हंसिका और उनकी मोना ने अब खुलकर बात की है.

hdc

बच्चों के धारावाहिक ‘शाका लाका बूम बूम’ में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में हंसिका ने काफी पॉपुलैरिटी पाई थी. बाद में वे 2003 में ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘कोई मिल गया’ में नजर आईं. हालांकि इसके ठीक बाद 2007 में हंसिका ने 16 साल की उम्र में हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘आप का सुरूर’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया था. जिसके बाद रुमर्स उड़ने लगे कि हंसिका की मां मोना मोटवानी, जो एक स्किन स्पेशलिस्ट हैं उन्होंने अपनी बेटी को यंग दिखाने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिए थे. हालांकि, ऐसी सभी अफवाहों मां-बेटी ने खंड़न किया है.

बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में हंसिका मोटवानी की मां मोना मोटवानी ने अपनी बेटी के हार्मोनल इंजेक्शन लेने की अफवाहों पर बता की थी.

hgcfx 1

मोना ने बताया कि शुरुआत में इससे उन्हें काफी दुख होता था, हालांकि मोना ने यह भी सवाल किया कि क्या इस तरह का हार्मोन इंजेक्शन बाजार में अवेलेबल है. हंसिका की स्किन स्पेशलिस्ट मां बताया कि अगर ऐसे इंजेक्शन उपलब्ध होते, तो वह उन्हें सेल्स के लिए दे देतीं और एक अमीर बिजनेवुमन बन जातीं.

hgcf

इंटरव्यू के दौरान हंसिका की मां ने कहा था, “शुरुआत में तो हम लोगों को बहुत तकलीफ होती थी. कितने साल तो हमलोग बहुत चुप रहे. यहां तक कि ऐसे ऐसे इलजाम लगाए गए थे हम पर कि जैसे मैंने हंसिका को कोई इंजेक्शन दिया उसे बड़ा होने के लिए. कोनसा इंजेक्शन है? मुझे बता दो में बिड़ला, टाटा से मैं अमीर हो जाऊंगी. तुमको भी देती हूं, उन्हें भी देती हूं और फिर मैं पैसे कमाती हूं. कौन सी मां ऐसा कर सकती है? या कुछ और क्या ऐसा कोई इंजेक्शन है जो आपकी हड्डियों को लंबा कर दे?”

इसी इंटरव्यू में हंसिका मोटवानी ने भी बचपन में हार्मोनल इंजेक्शन लेने के आरोपों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मीडिया में अफवाहें फिर से सामने आईं जब वह अपने सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थीं. हंसिका ने आगे कहा कि वह अब इसे सोशल मीडिया से नहीं छिपाती है और लोगों को इसके बारे में कुछ भी लिखने और बोलने देती है क्योंकि अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं होती है.

इसके अलावा हंसिका ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें सुइयों से बेहद डर लगता है. यही वजह है कि वे न तो इंजेक्शन लगवा पाती हैं और न ही टैटू बनवा पाती हैं. ऐसे में उनके लिए हार्मोनल इंजेक्शन लेना एक बड़ा नो है.

बता दें कि एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर, 2022 को अपने सबसे अच्छे दोस्त सोहेल कथूरिया के साथ एक ग्रैंड वेडिंग की थी.

हंसिका और सोहेल की शादी जयपुर के मशहूर 150 साल पुराने महल मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में हुई थी.

फिलहाल एक्ट्रेस अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं.

Share This Article