fbpx

Dia Mirza ने सेलिब्रेट किया बेटे अव्यान का सेकेंड बर्थडे, एक्ट्रेस ने जंगल थीम बैश की तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

admin
admin
3 Min Read

Dia Mirza Son 2nd Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने अपने पति वैभव रेखी के साथ साल 2021 में अपने बेटे अव्यान आज़ाद रेखी का वेलकम किया था. एक्ट्रेस का बेबी बॉय अब दो साल का हो गया है. वहीं दिया मिर्जा ने बेटे के दूसरे बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है.

fgzds

दिया मिर्जा ने बेटे के दूसरे बर्थडे सेलिब्रेशन की दी झलक
दिया मिर्जा ने अपने इंस्टा पर बेटे के दूसरे बर्थडे सेलिब्रेशन से कई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर में वे अपने बेटे को गोद में लिए हुए जंगल थीम केक कट करने के लिए तैयार नजर आ रहीं बैकग्राउंड में कई गेस्ट भी नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपने लाड़ले को केक खिलाते हुए नजर आ रही हैं. तीसरी तस्वीर में दिया का प्यारा सा बेटा प्लांट्स के बीच बैठा हुआ नजर आ रहा है. वहीं कई तस्वीरों में दिया अपने बेटे के साथ खेलेते हुए और गेस्ट के साथ भी नजर आ रही हैं.

fgzde

दिया ने बेटे के बर्थडे पर लिखा इमोशनल नोट
बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करने के साथ ही दिया ने एक इमोशनल नोट भी लिखा. एक्ट्रेस ने अपने नोट में लिखा है, “”इस नन्हे मास्टर के साथ 2 साल का मैजिक. मुझे अपनी मां के रूप में चुनने के लिए थैंक्यू मेरी जान अयान आजाद. मुझे इससे ज्यादा खुशी और कुछ नहीं है! 14 मई हमेशा मेरा सबसे फेवरेट दिन रहेगा.”

फैंस और सेलेब्स ने दिया के बेटे पर बरसाया प्यार
दिया के बेटे के बर्थडे बैश की तस्वीरें शेयर करते ही फैंस के साथ तमाम सेलेब्स भी कमेंट सेक्शन में नन्हे मंचकिन को विश करते हुए प्यार बरसाने लगे. डायना पेंटी, मलाइका अरोड़ा, नकुल मेहता, नीती मोहन सहित कई सेलेब्स ने दिया के बेटे को बर्थडे विश किया.

दीया मिर्जा वर्क फ्रंट
बता दें कि दीया ने फरवरी 2021 में बिजनेसमैन वैभव से शादी की थी और कपल ने 14 मई 2021 को अपने बेटे अयान का वेलकम किया था. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो दीया जल्द ही तापसी पन्नू, रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख और संजना सांघी के साथ ‘धक धक’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म को तरुण डुडेजा ने डायरेक्ट किया है.

Share This Article