fbpx

हेमा मालिनी को पहली बार देखते ही प्यार में गिर गये थे धर्मेंद्र, इस तरह पहली बार किया था प्रोपोज

हेमा मालिनी को पहली बार देखते ही प्यार में गिर गये थे धर्मेंद्र, इस तरह पहली बार किया था प्रोपोज

हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) का नाम फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड्री कपल्स में शुमार होता है. इन दोनों ही स्टार्स से जुड़े किस्से अक्सर सुने और सुनाए जाते हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं.

यह वाकया तब का है जब हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री में नईं-नईं थीं और धरम पाजी ने उन्हें पहली बार देखा था. हम आपको मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताएंगे कि हेमा मालिनी को देखते ही धर्मेंद्र का पहला रिएक्शन कैसा था. हेमा ने अपनी बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में यह बताया है कि पहली बार उन्हें देखकर धर्मेंद्र ने क्या कहा था.

आपको बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात के.ऐ. अब्बास की फिल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर के दौरान हुई थी. हेमा के अनुसार, उनके मेंटर प्रोड्यूसर बी.अनंतस्वामी ने उनकी मां को यह हिदायत दी थी कि वे उन्हें (हेमा को) लेकर बड़ी फिल्मों के प्रीमियर पर जाया करें ताकि इंडस्ट्री के लोगों की नज़र हेमा पर पड़े.

Related articles