fbpx

रणवीर संग शादीशुदा जिंदगी पर दीपिका पादुकोण ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘धैर्य सबसे जरूरी’

admin
admin
3 Min Read

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में खुशनुमा शादीशुदा जिंदगी का मूलमंत्र बताया है। दीपिका का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Pakudone) अपनी अदाओं के साथ-साथ बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सुखी शादीशुदा जिंदगी का राज बताया है।

ytd5ju

दरअसल टाइम्स मैगजीन को दिए इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Instagram) ने शादी को लेकर सलाह दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक रिलेशनशिप में धैर्य की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और हमें अपनी पुरानी पीढ़ी से सीखने की जरूरत है। दीपिका पादुकोण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

ydt5j

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने टाइम्स मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शादी को लेकर अपनी राय रखते हुए बताया कि हम शादी या फिर रिश्तों के लेकर फिल्मों से प्रभावित होते हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि हम सभी फिल्मों से प्रभावित होकर बड़े होते हैं, या हम अपने आस-पास के रिश्तों और शादियों से प्रभावित होकर बड़े होते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि जिस सफर पर हैं या फिर दो लोग जो एक साथ चल रहे हैं, वह एक दूसरे की यात्रा से बहुत अलग हो सकती है। जितनी जल्दी आप यह स्वीकार कर लें कि उतना ही अच्छा है।”

दीपिका पादुकोण का वीडियो

रिश्ते में धैर्य है जरूरी- दीपिका पादुकोण एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने यह भी कहा कि एक रिश्ते में धैर्य होना सबसे ज्यादा जरूरी है। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि सिर्फ मेरे माता-पिता ही नहीं बल्कि पूरी पीढ़ी, मुझे लगता है कि धैर्य शायद उन मुख्य चीजों में से एक है जिसकी मुझे आज के जोड़ों में कमी महसूस होती है। और रानी पीढ़ियों से हमें सीखने की जरूरत है। केवल मुझे और रणवीर को ही अपने माता-पिता से नहीं बल्कि मुझे लगता है कि हम जैसे कपल्स को अपनी पीढ़ियों से सीखने की आवश्यकता है।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आखिरी बार फिल्म ‘पठान’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में शाहरुख संग दीपिका की जोड़ी काफी जमी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। अब दीपिका ‘फाइटर’ और ‘प्रोजेक्ट के’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

Share This Article