Debina Banerjee: देबिना बनर्जी की बेटी 6 महीने की हो गई है. अपनी छोटी सी बेटी के देबिना ने कान छिदवा दिए हैं. देबिना की बेटी इस दौरान फूट-फूट कर रोने लगी.
Debina Banerjee Daughters: एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी दोनों बेटियों की देखभाल में पूरा समय दे रही हैं. एक्ट्रेस अपने मदरहुड को खूब एंजॉय कर रही हैं. देबिना ने हाल ही में अपनी बेटी के कान छिदवाए हैं. देबिना ने उस लम्हे को अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया. उस वक्त जो बच्ची का रिएक्शन था वे किसी को भी रुलाने के लिए काफी था.
गुरमीत ने गोद में पकड़ी बेटी, फिर छिदवाया कान
देबिना ने ये पूरा वीडियो अपने यूट्यूब पर शेयर किया. देबिना डीकोड्स में देबिना ने पूरा वीडियो कैप्चर किया. इस दौरान सबसे प्यारी बात ये दिखी कि गुरमीत ने इस दौरान अपनी बेटी को बाहों में फूलों की तरह पकड़ा हुआ था. देबिना ने अपने घर पर ही कान छिदवाने वाले भैय्या (जौहरी) बुलवाए हुए थे. वीडियो में गुरमीत ने अपनी बच्ची को गोद में पकड़ा और जौहरी को कान छेदने के लिए कहा. कान पकड़ते ही दिवीशा ने रोना शुरू कर दिया.
पिता को मेहसूस हुआ बेटी का दर्द, झुनझुना बजाती दिखीं देबिना
दिवीशा का कान जब छिदा तो वे फूट-फूट कर रोने लगी. ऐसे में पिता गुरमीत के दिल को वो दर्द महसूस होता नजर आया. दूसरी तरफ दिवीशा को चुप कराने के लिए देबिना मेहनत करती दिखीं. देबिना इस दौरान रोती हुई बेटी को चुप कराने के लिए झुंझुना लेकर बजाती दिखीं.
बता दें, 11 मई को ही देबिना और गुरमीत की बेटी दिवीशा 6 महीने की हुई हैं. इस दौरान गुरमीत और देबिना ने अपनी बेटी दिवीशा के 6 महीने पूरे होने का डे बहुत शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया था.