गोकुलधाम में पड़े दयाबेन के कदम, वापसी पर खिल उठे जेठालाल!

गोकुलधाम में पड़े दयाबेन के कदम, वापसी पर खिल उठे जेठालाल!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah News: क्यों यकीन नहीं आ रहा ना….लेकिन ये बात सोलह आने सच है. कम से कम तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के नए प्रोमो को देखकर तो ये कहा ही जा सकता है. शो में जिस घड़ी का बेसब्री से हर कोई इंतजार कर रहा था वो बस आ ही गई समझो. अब पड़ने जा रहे हैं गोकुलधाम में फिर से दयाबेन (Dayaben) के कदम और होने जा रही हैं गरबा क्वीन की वापसी.

जेठालाल को मिली दो-दो गुड न्यूज
जी हां…जेठालाल के सिर पर जब मुसीबत आती है तो छप्पर फाड़कर आती है और अब जब जिंदगी में खुशियां आई हैं तो उसमे भी जेठालाल की लॉटरी लग गई है. हाल ही में जेठालाल को खबर मिली थी कि उनकी दुकान यानि गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स का काम पूरा हो चुका है और वो जल्द ही वो दुकान को शुभ मुहूर्त पर खोल देंगे लेकिन इसी के साथ जेठालाल को एक और इससे भी बड़ी गुडन्यूज मिली है. उनकी दया अब अहमदाबाद से मुंबई आ रही हैं वो भी गोकुलधाम में. यकीन ना हो तो ये प्रोमो देख लीजिए.

इस प्रोमो में जेठालाल फोन पर सुंदरलाल से बात कर रहे हैं जिसमें सुंदरलाल उन्हें खबर देते हैं कि दयाबेन मुंबई आ रही हैं और वो खुद उन्हें लेकर आएंगे. तभी गोकुलधाम के गेट पर किसी की परछाई दिखती है और फिर गुजराती साड़ी में एक महिला दिखाई देती है. जिससे साफ है कि शो में अब दयाबेन वापस आ रही हैं जिससे हर कोई खुश है.

क्या दिशा वकानी हुईं रिप्लेस
अब सवाल ये कि क्या शो में दयाबेन का किरदार अब दिशा वकानी नहीं बल्कि कोई और निभाएगा? ये इसलिए क्योंकि दिशा वकानी हाल ही में मां बनी हैं लिहाजा वो इतनी जल्दी शो में वापसी नहीं करेंगीं तो क्या इसका मतलब ये निकाला जाए कि दिशा वकानी को रिप्लेस किया जा रहा है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *