fbpx

पापा के स्विग्गी में नौकरी लगने के बाद झूम उठी बेटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्यूट बच्ची का वीडियो.

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

आज के युवा सोशल मीडिया पर काफी समय गुजारते हैं. यही कारण है कि सोशल मीडिया टाइमपास के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म बन गया है. यही नहीं बल्कि कई युवा सोशल मीडिया के जरिए पैसे भी कमाते हैं. तो वहीं कई युवा सोशल मीडिया के जरिए पूरे भारत में मशहूर हो जाते हैं. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां देश विदेश के दिलचस्पी वीडियो देखने को मिलते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पापा और बेटी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. आज हम आपको वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में बताएंगे.

इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का एक अहम हिस्सा है. लोग इंस्टाग्राम पर काफी समय बिताते हैं. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम के रील्स में लोग अपना वीडियो भी बनाते हैं. आज हम आपको एक बाप और बेटी का क्यूट वीडियो के बारे में बताने वाले हैं, जो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. मालूम हो कि इंस्टाग्राम के अकाउंट अवंतिका से यह वीडियो अपलोड किया गया है. जिसके बाद देखते ही देखते यह वीडियो आग की तरह फेलने लगा. दरअसल इस वीडियो में एक पिता को स्विगी कंपनी में नौकरी मिल जाती है. उस व्यक्ति के नौकरी मिलने वाली बात, जब उस व्यक्ति की छोटी सी बेटी को पता चलती है, तो वह छोटी सी बच्ची खुशी से उछल ने लगती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्विगी का टीशर्ट लिए एक व्यक्ति अपनी नौकरी के बारे में अपनी बेटी को बताता है. वह बेटी घर पर नहीं होती है लेकिन जब स्कूल से आती है, तो अपने पिता के नौकरी के बारे में सुनकर काफी खुश होती है. इस वीडियो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. यही नहीं बल्कि लोग इस वीडियो को देखकर भावुक भी हो रहे हैं.

आपको बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सोशल मीडिया पर कोई वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई ऐसे दिलचस्पी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह थी कि, इस वीडियो में नौकरी मिलने पर एक पिता से ज्यादा उसकी बेटी को खुशी होती है. इससे पता चलता है कि हमारे जीवन में नौकरी का कितना महत्व है.

Share This Article