fbpx

एक बेटी के पिता से शादी कर रही हैं दलजीत कौर, हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने

एक बेटी के पिता से शादी कर रही हैं दलजीत कौर, हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी की रस्में धूमधाम से चल रही हैं। शुक्रवार सुबह मेहंदी की रस्म के बाद दोपहर को उनकी और उनके होने वाले पति निखिल पटेल की हल्दी-संगीत की रस्म हुई। नीचे स्लाइड्स में देखिए सेरेमनी की तस्वीरें…

दलजीत ने निखिल पटेल के साथ अपनी हल्दी और संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। दलजीत ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, “नई शुरुआत के लिए, एक वक्त पर एक कदम।”

तस्वीरों में देखें तो दलजीत और निखिल ने फंक्शन्स के लिए येलो कलर की ड्रेस पहनी हुई है। निखिल ने इस दौरान येलो रंग का कुर्ता पहना था तो वहीं दलजीत येलो साड़ी और ब्लू ब्लाउज में दिखाई दीं। उन्होंने ज्वैलरी ज्यादा नहीं पहनी थी।

तस्वीरों को देखकर साफ़ होता है कि दलजीत इस शादी से बेहद खुश हैं। उन्हें निखिल के साथ फंक्शन्स को एन्जॉय करते देखा जा सकता है। यहां तक की दलजीत का बेटा जायडन और निखिल की बेटी आरियाना भी इन फंक्शन्स को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।

Related articles