मशहूर क्रिकेटर इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारों में से एक रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट खेल जगत में खूब नाम कमाया है। क्रिकेटर इरफान पठान का गेमप्ले हमेशा से ही लाजवाब रहा। इरफान पठान एक ऑलराउंडर हैं। उन्होंने कई बार अपने गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी से भी विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए। उनका क्रिकेट खेलने का अंदाज आज भी लोगों के ज़हन में बसा हुआ है, जिसको कभी भी मिटाया नहीं जा सकता।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेटर इरफान पठान ने भारत की ओर से 29 टेस्ट मैच खेले हैं। साथ ही 120 एक दिवसीय मैच खेले हैं और रही टी- 20 मैच की बात तो इरफान पठान ने तकरीबन 24 टी-20 मैच भी खेले हैं। अपने इस हुनर का प्रदर्शन करके उन्होंने क्रिकेट खेल जगत में अपने नाम का लोहा मनवा लिया है।
भारतीय टीम के इस बेहतरीन खिलाड़ी ने हमेशा से ही विरोधी टीम को नाकों चने चबवाए हैं। साथ ही कई निर्णायक स्थिती में अपना खेल प्रदर्शन कर मैच को जिताया है। आपको बता दें कि जितने हैंडसम इरफान पठान है उतनी ही खूबसूरत उनकी पत्नी भी हैं। दरअसल, वो अपना चेहरा हिजाब से ढककर रहती है, जिसके कारण कुछ ही लोगों ने उनका चेहरा देखा है।
ऐसे में इरफान के फैंस उनकी खूबसूरत पत्नी का चेहरा देखना चाहते हैं। लोगों का मानना है कि वो किसी अपसरा से कम नहीं हैं। आज हम पर्दे के पीछे रहने वाली इरफान की पत्नी के बारे में आपको बताने वाले हैं।
आपको बता दें कि इरफान पठान ने सफा बेग से शादी की है। इरफान पठान और सफा बेग ने 4 फरवरी 2016 को निकाह किया था। आपको बता दें कि सफा बेग सउदी अरब की नागरिक थी। साउदी में सफा बेग एक मॉडल के तौर पर काम कर चुकी हैं। वो एक मशहूर मॉडल रही हैं। उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया है। लेकिन फिर भी उन्हें ग्लैमर बिल्कुल भी नहीं पसंद है।
यही वजह है कि सफा अपने चेहरे को ढक कर रखती हैं और कैमरे के सामने आना पसंद नहीं करती हैं। बता दें कि हाल ही में इरफान की पत्नी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें लोग उनकी खूबसूरती देखकर उन पर लट्टू हो गए हैं। लोग उनकी तस्वीर पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।