आ रही देसी’ जी वेगॉन , थार की भी हो जाएगी ‘छुट्टी’, सामने आई 9- सीटर एसयूवी की पहली झलक..

नई फोर्स गुरखा एसयूवी को महिंद्रा थार से कंपीट करने के लिए बाजार में लाया गया था. 3-डोर वर्जन में आई यह कार ऐसा करने में कुछ खास सफल नहीं हो पाई है. इसमें पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी नहीं दिया गया हैं, लेकिन अब कंपनी इसका 5 डोर वर्जन लाने की तरफ जा रही है, जिसे कई लोग देसी G-Wagon भी बता रहे हैं. खास बात है कि इसमें एक साथ 9 लोग बैठ जाएंगे.
सामने आई एसयूवी की झलक : वर्तमान गुरखा की बात करें तो इसकी लंबाई 4116मिमी चौड़ाई 1812मिमीऔर ऊंचाई 2075मिमीहै. जबकि इसमें 2400मिमी का व्हीलबेस भी दिया गया है. Rushlane की रिपोर्ट के अनुसार, नई 5-डोर गुरखा में लंबाई को पहले की तुलना में बढ़ाया गया है, जिससे लोगो के बैठने के लिए एक और रॉ मिल जाएगी. कुल मिलाकर यह अब और प्रैक्टिकल होने जा रही है।
Pages: 1 2