58 की उम्र में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने इस दुनिया को कहा अलविदा
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर 2022 को इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, 58 साल के राजू दिल्ली के एम्स अस्पताल में बीते काफी समय से भर्ती थे, लेकिन बुधवार सुबह अचानक ही उनके नि’धन की खबर सामने आई जिसने हर किसी को दुखी कर दिया।
10 अगस्त की सुबह जिम में एक्सरसाइज करने के कुछ समय बाद ही राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल में पिछले 41 दिन से उनका इलाज चल रहा था लेकिन ज़िन्दगी और मौ’त की इस लड़ाई में राजू मौ’त से जंग में हार गए।
राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर 2022 को 10 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली। सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव के नि’धन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है।
सिनेमा जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हर तरफ इस खबर को लेकर गम का माहौल है।
राजू श्रीवास्तव स्टेज पर तो अपनी शानदार कॉमेडी से सबको हंसाते ही थे इसके अलावा वह असल जिंदगी में भी बहुत जिंदादिल इंसान थे।