दुनिया की सबसे खूबसूरत और खतरनाक रानी क्लियोपेट्रा जो 700 गधी के दूध से नहाती थी और 100 पुरुषों से बनाती थी

दोस्तों आपने ही दिया की कहानियां पढ़ रखी होगी. पुराने राजा महाराजाओं के शौक बड़े अजीबो गरीब होते थे. जिन्हें सुनने के बाद हम भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी राजकुमारी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे विश्व की सबसे सुंदर रानी का खिताब प्राप्त था. इस रानी के जीने के तरीके और रहन सहन कुछ अलग ही था. आइए जानते हैं इस रानी की खूबसूरती का राज…
हम बात कर रहे हैं मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा के बारे में, कहा जाता है कि क्लियोपेट्रा ने 51 ईसा पूर्व से 30 ईसा पूर्व तक मिस्र पर शासन किया था. उस वक्त क्लियोपेट्रा को दुनिया की सबसे अमीर और खूबसूरत महिला माना जाता था. इसके साथ ही उसका नाम एक ऐसी शख्सियत के रूप में दर्ज है, जो रहस्यों से भरी हुई थी.
Pages: 1 2