एक्टिंग छोड़ प्रोफेसर बन चुके हैं CID के इंस्पेक्टर विवेक, सालों पहले बंद हो गया था शो
Viral Photo Of Inspector Vivek From CID: अगर टीवी सीरियल CID देखते हुए बड़े हुए हैं तो आपको दया और एसीपी प्रद्युमन के अलावा अभिजीत और डॉक्टर सालुंखे भी याद होंगे। लेकिन दूसरे किरदारों के नाम वक्त के साथ हमारी यादों से धुंधले हो गए! लेकिन जब सोशल मीडिया पर सीआईडी के इंस्पेक्टर विवेक की एक तस्वीर सामने आई तो तमाम यूजर्स बचपन की यादों में खो गए। लेकिन भैया… एक युवती ने जब दावा किया कि ये एक्टर उसके भाई के कॉलेज में प्रोफेसर है, तो पब्लिक दंग रह गई। क्योंकि पब्लिक को यकीन ही नहीं हुआ कि कोई अभिनेता एक्टिंग करियर छोड़कर प्रोफेसर भी बन सकता है।
क्या आपको याद हैं इंस्पेक्टर विवेक?: यह बात 21 जून की है। ट्विटर पर @Samosaholic नाम के यूजर ने अभिनेता की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा – अगर आप इन्हें जानते हैं तो आपका बचपन बेहतरीन रहा है। इसके बाद तमाम यूजर्स ने कमेंट सीआईडी से जुड़ी यादें पोस्ट करना शुरू कर दिया। इन्हीं में एक ट्वीट ‘मोनिका शर्मा’ (@hereformonika) का था। उन्होंने रीट्वीट करते हुए दावा किया कि अब यह मेरे भाई के कॉलेज में प्रोफेसर हैं, मैं बिल्कुल भी मजाक नहीं कर रही। इसके बाद यह ट्वीट वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर अभिनेता विवेक मशरू की बातें होने लगीं। जब मोनिका के दावे को क्रॉस चेक किया गया तो पता चला कि विवेक सच में बेंगलुरु के एक कॉलेज में पढ़ाते हैं।
यहां देखें युवती का वायरल ट्वीट
He is a professor at my brother's college now, not even kidding 😭 https://t.co/gut9qm3pHo
— Monika Sharma (@hereformonika) June 21, 2023