fbpx

इंडियन टीचर पर आया चीनी छात्रा का दिल, योग सीखते-सिखाते हुआ प्यार, फिर शादी

इंडियन टीचर पर आया चीनी छात्रा का दिल, योग सीखते-सिखाते हुआ प्यार, फिर शादी

हिंदी-चीनी भाई भाई तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी हिंदी-चीनी पति-पत्नि सुना है। जी हां सोशल मीडिया पर एक ऐसे कपल की स्टोरी बहुत वायरल हुई थी। ये कपल इसलिए भी चर्चा का विषय बना गया था क्योंकि पति जहां भारत का रहने वाला है तो वहीं पत्नी चीन की रहने वाली है। इन दोनों की लव-स्टोरी काफी दिलचस्प है क्योंकि शादी से पहले ये दोनों टीचर और स्टूडेंट थे।

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि चीन की रहने वाली हाऊ जोंग नाम की लड़की को छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोकेश कुमार से प्यार हो जाता है और फिर दोनों ने शादी कर ली। खास बात ये है कि लोकेश एक योगा टीचर हैं तो हाऊ जोंग उनकी स्टूडेंट थीं। योग सिखाते-सीखते दोनों के बीच कब प्यार हो गया। इन्हें मालूम ही नहीं चला। प्यार हो गया तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

Related articles