fbpx

Charu Asopa Expressed Her Pain:चारु असोपा ने कहा कि अपना दर्द कहा, मुझे कोई सोसायटी में रहने के लिए नहीं दे रहा है घर

admin
admin
5 Min Read

Charu Asopa Gets Emotional:

Charu Asopa ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फूट फूट कर रो रही हैं. चारु ने बताया कि उन्हें सिंगल मदर होने की वजह से घर नहीं मिल रहा है.

एक्ट्रेस Charu Asopa इन दिनों काफी परेशान हैं. दरअसल, उन्हें रहने के लिए एक घर चाहिए. लेकिन उन्हें घर ढूंढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्हें सिंगल मदर होने की वजह से कोई भी घर देने के लिए तैयार नहीं है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो फूट फूट कर रो रही हैं. साथ ही उन्होंने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में बताया है.

Charu Asopa को नहीं मिल रहा घर

Charu Asopa ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘हमारी सोसायटी में एक औरत चाहे कुछ भी कर ले, कितना भी कर लें लेकिन लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती.

आज भी एक औरत को घर देने से पहले उसके साथ किसी मर्द का नाम जुड़ा है या नहीं देखा जाता है. अगर नहीं तो उसे घर तक नहीं दिया जाता है.

दुख होता है हमारे देश की औरत का ये हाल देखकर. ये लोग जो घर देने से मना करते हैं. बाहर जाकर वुमन एम्पावरमेंट के नाम पर बड़े बड़े भाषण देते हैं.

आज फिर से मुझे एक सोसायटी में घर देने से मना किया गया, क्योंकि मैं एक सिंगल मदर हूं. और सोचने वाली बात ये है कि मना करने वाली एक औरत ही थी. जिस देश में औरत को पूजा जाता है, उसी देश में औरत की ये दशा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

बता दें कि चारु असोपा की शादी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ हुई थी. उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. लेकिन उनकी शादी ज्यादा चल नहीं पाई और कुछ सालों में वो अलग हो गए.

इसी साल जून के महीने में उन्होंने तलाक लिया. चारु और राजीव को इस शादी से एक बेटी है. बेटी का नाम उन्होंने जियाना रखा है. जियाना चारु के साथ रहती हैं.

About Charu Asopa:

सुष्मिता सेन ने रविवार को अपना 48वां जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी भाभी Charu Asopa ने कुछ खूबसूरत तस्वीरों के संग उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

ननद को बधाई पोस्ट शेयर करने के बाद चारू असोपा ने फिर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह रोती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वह सिंगल मदर को होने वाली मुश्किलों के बारे में बताते करती हुई दिख रही हैं.

उनका कहना है कि सिंगल मदर को अपना घर खरीदने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

सोशल मीडिया पर चारु असोपा ने अपना वीडियो करते हुए एक लंबा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘हमारे समाज में एक औरत चाहे कुछ भी कर ले और कितना भी कर ले लेकिन वह लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती.

आज भी एक औरत को घर देने से पहले उसके साथ किसी मर्द का नाम जुड़ा है या नहीं देखा जाता है ,और अगर नहीं तो उसे घर तक नहीं दिया जाता है.’

सिंगल मदर होने पर नहीं मिल रहा है घर

चारु यहीं नहीं रुकती, वह आगे लिखती हैं, ‘हमारे देश की औरत का ऐसा हाल देखकर बेहद तकलीफ होती है . ये लोग जो घर देने से मना करते हैं बाहर जाकर वुमन एम्पावरमेंट (महिला सशक्तिकरण) के नाम पर बड़े-बड़े भाषण देते हैं.

आज फिर से मुझे 1 सोसाइटी में घर देने से मना किया गया क्योंकि मैं एक सिंगल मदर हूं. सोचने वाली बात ये है कि मना करने वाली खुद एक औरत ही थी.जिस देश में औरत को पूजा जाता है उसी देश में औरतों की ये दशा है.’

सामने आई इस वीडियो में चारु अपनी कार में बैठी हुई दिख रही हैं. वह काफी रोते हुए अपने तकलीफ को बयां कर रही वीडियो में वह कुछ तो रही हैं लेकिन उनकी आवाज नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें :

Anupriya Goenka Struggling With Family Problems:अनुप्रिया गोयनका पारिवारिक परेशानियों से जूझ रही हैं, अभिनेत्री ने की खुल कर बात

Amitabh Bachchan Revealed About Himself In KBC 15:केबीसी 15 में अमिताभ ने खुद किया खुलासा, कहां दिल्ली से चंडीगढ़ तक साइकिल चला कर पहुंचें थे

Share This Article