fbpx

Charu Asopa और राजीव सेन का हुआ तलाक, 4 साल की शादी खत्म कर बोले- प्यार बना रहेगा…

admin
admin
3 Min Read

Charu Asopa Rajeev Sen Officially Divorced: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा बीते काफी वक्त से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। उनकी और राजीव सेन (Rajeev Sen) की शादी में उथल-पुथल मची हुई थी, जिसके बाद जनवरी में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। आज चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन के तलाक की आखिरी सुनवाई थी।

hgdxe 1

हैरत की बात तो यह है कि दोनों ने एक-दूजे से तलाक लेकर 4 साल की शादी खत्म कर ली है। इस बात की पुष्टि खुद राजीव सेन ने की है। उन्होंने तलाक के बाद चारू असोपा संग अपनी एक फोटो भी पोस्ट की और बताया किवे जियाना के माता-पिता के तौर पर आगे भी साथ रहेंगे।

jhfcr

चारू असोपा संग तलाक के बाद राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की। उन्होंने चारू असोपा संग फोटो शेयर कर लिखा, “यहां कोई भी अलविदा नहीं। बस दो लोग जो एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाए। प्यार यूं ही बना रहेगा।

हम अपनी बेटी के मां-बाप बनकर जियेंगे।” बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन के तलाक की सुनवाई साल के शुरुआत से ही चल रही थी। 8 जून को दोनों के तलाक की आखिरी सुनवाई होनी थी, लेकिन आज ही दोनों का तलाक भी हो गया। इस बात की पुष्टि खुद राजीव सेन ने ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान की।

utr

राजीव सेन ने अपने और चारू असोपा के तलाक का अपडेट देते हुए कहा, “हमारा तलाक हो गया है।” जहां राजीव सेन ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। वहीं तलाक के बाद अभी तक चारू असोपा का कोई बयान सामने नहीं आया है। यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्ट शेयर नहीं की है। बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन की शादी में बीते कई वक्त से खटपट चल रही है।

कई बार दोनों ने अपनी बेटी की वजह से साथ आने का भी फैसला किया था, लेकिन बात नहीं बन पाई। बीते साल चारू और राजीव ने एक-दूजे पर संगीन आरोप भी लगाए थे। राजीव ने बताया था कि चारू ने अपनी पहली शादी उनसे छुपाई। जबकी चारू का कहना था कि राजीव ने उनपर हाथ उठाया है।

Share This Article