Charu Asopa और राजीव सेन का हुआ तलाक, 4 साल की शादी खत्म कर बोले- प्यार बना रहेगा…
Charu Asopa Rajeev Sen Officially Divorced: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा बीते काफी वक्त से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। उनकी और राजीव सेन (Rajeev Sen) की शादी में उथल-पुथल मची हुई थी, जिसके बाद जनवरी में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। आज चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन के तलाक की आखिरी सुनवाई थी।
हैरत की बात तो यह है कि दोनों ने एक-दूजे से तलाक लेकर 4 साल की शादी खत्म कर ली है। इस बात की पुष्टि खुद राजीव सेन ने की है। उन्होंने तलाक के बाद चारू असोपा संग अपनी एक फोटो भी पोस्ट की और बताया किवे जियाना के माता-पिता के तौर पर आगे भी साथ रहेंगे।
चारू असोपा संग तलाक के बाद राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की। उन्होंने चारू असोपा संग फोटो शेयर कर लिखा, “यहां कोई भी अलविदा नहीं। बस दो लोग जो एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाए। प्यार यूं ही बना रहेगा।