fbpx

Business Tips : मात्र 3,000 हजार से शुरु करें यह बिजनेस कमाई होगी 700 से 800 हर दिन

admin
admin
4 Min Read

Business Tips : आज हर व्यक्ति अपना business start करने की सपना देखते हैं। किंतु ज्यादातर व्यक्ति यह सोचता है, कि बिजनेस को करने के लिए अधिक पैसे की जरूरत होती है। यही सोच कर अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताना चाहते हैं, कि यह बिल्कुल गलत है। बहुत सारे व्यवसाय ऐसा भी है। जिसे बहुत ही कम पूंजी से शुरू किया जा सकता है। और 10-15 हजार रुपए की नौकरी से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

अगर आप नौकरी से परेशान है और अपना बिजनेस करने की सोच रहे हैं, लेकिन पैसे की तंगी से व्यवसाय शुरू नहीं कर पा रहे हैं। तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन small business idea लेकर आए हैं। आप इस बिजनेस को मात्र 2000 हजार से 3000 हजार रूपए की पूंजी से शुरू करके अच्छे आय अर्जित कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं. कोलकाता के प्रसिद्ध झालमुड़ी बिजनेस (Jhalmudi Business) के बारे में जिसे पूरा भारत में पसंद किया जाता है। झालमुड़ी कम पूंजी में की जाने वाली शानदार बिजनेस आइडिया है। इस बिजनेस को करके आप हर दिन 700 से 800 रुपए आसनी से कमा सकते है।

ऐसे करें शुरू झालमुड़ी का बिजनेस
झाल मुरी शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं खाया होगा। झालमुड़ी का स्वाद सभी को खूब पसंद है, इस बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले आपको जगह का सही चुनाव करना पड़ेगा। जैसे स्कूल कॉलेज के बाहर, बस स्टैंड के पास, सिनेमा घर के पास, रेलवे स्टेशन के बाहर, ब्लॉक समाहरणालय के पास, या अन्य किसी भीड़भाड़ वाले स्थान का चुनाव सबसे बेस्ट रहेगा। चुकी भीड़भाड़ बाली स्थानों में झालमुड़ी के का बिक्री अत्यधिक होगी, स्थानों का सही चुनाव करने के बाद आप वहां अपनी झालमुड़ी का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

शुरु कर सकते हैं ये बिजनेस
अगर आप फूल झाड़ू बनाने की शुरुआत करत हैं तो सिर्फ 3 हजार रुपये के निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। फूल झाड़ू का इस्तेमाल 3 से 4 महीने तक किया जाता है। इसके बाद ये खराब भी होती है। ऐसे में लोगों के बीच में इसकी मांग काफी बनी रहती है और इसकी बिक्री काफी अधिक होती है।

इन बातों का रखें ख्याल
फूल झाड़ू के बारे में बता दें कि फूल झाड़ू टाइगर ग्रास से बनाई जाती है। इसके अलावा बाइंडिंग वायर, हैंडल और प्लास्टिक पाउच की आवश्यकता रहती है। एक झाड़ू तैयार होने के लिए 300 ग्राम टाइगर ग्रास लें। इसमें कुछ स्टिर धुसांए और फिर बाइंडिंग वायर से अच्छे से बांध दें। इसके बाद स्टिक के नीचे के भाग को काटकर बराबर कर लें और उसमें हैंडल लगा दें।

लाखों की कर सकते हैं कमाई
देश में फूल झाड़ू को 50 रुपये से 150 रुपये तक सेल किया जाता है। इस प्रकार से 3 हजार रुपये का निवेश कर इस बिजनेस को शुरु किया जा सकता है। ऐसे में 100 रुपये प्रति झाड़ू की कीमत से 1 दिन में 10 फूल झांड़ू भी सेल करते हैं तो दिन के 1 हजार रुपये कमा सकते हैं और साल के 365 के हिसाब से 3.65 लाख रुपये आसानी से खरीद सकते हैं। वहीं आपकी फूल झाड़ू की बिक्री पर पूरा लाभ निर्भर करता है।

Share This Article