fbpx

Box Office: शिल्पा शेट्टी की सुखी ने कमाए सिर्फ 30 लाख, जानें कैसा है ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का हाल

Box Office: शिल्पा शेट्टी की सुखी ने कमाए सिर्फ 30 लाख, जानें कैसा है ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का हाल

Sukhee Box Office Collection: शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी शुक्रवार को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है और पहले ही दिन फिल्म का बहुत बुरा हाल हुआ है.

बीते दिन विकी कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और शिल्पा शेट्टी की ‘सुखी’ रिलीज हुई। इन दोनों फिल्मों में से सुखी का हाल तो बेहद बुरा है, जबकि ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ ने भी कुछ खास कमाई नहीं की।

The Great Indian Family vs Sukhee

सिनेमाघरों में बीते दिन एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज हुईं। लिस्ट में पहले नंबर पर विकी कौशल और मानुषी छिल्लर की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ है तो दूसरे नंबर पर शिल्पा शेट्टी की ‘सुखी’ है। वैसे तो दोनों ही फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल दिख रहा है लेकिन इन दोनों में से विकी की फिल्म ने कम से कम करोड़ में ओपनिंग की है, जबकि सुखी तो लाखों में ही सिमट गई है।

पहले दिन कितनी हो सकती है ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की कमाई

द ग्रेट इंडियन फैमिली‘ के ट्रेलर और गानों को तो दर्शकों की ओर से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला। लेकिन फिल्म की ओपनिंग काफी सुस्त हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपये है। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स हैं, लेकिन आधिकारिक आंकड़े भी इसके आस पास ही होंगे।

फीकी साबित होगी ‘सुखी’

एक ओर जहां विकी कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ ने 1.40 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है तो दूसरी ओर शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी का हाल बेहाल दिख रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 30 लाख की कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये है।

Sukhee Box Office Collection Day 1

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म सुखी (Sukhee) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की टक्कर विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली से हुई है. दोनों ही फिल्मों को शाहरुख खान की जवान का सामना करना पड़ा है जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ है. सुखी की ओपनिंग डे पर बहुत बुरी हालत है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. ये फिल्म 1 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई है.

शिल्पा शेट्टी की फिल्म के पहले दिन के नंबर बहुत ही ज्यादा कम है. बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ये फिल्म औंधे मुंह गिर गई है. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.

पहले दिन की बस इतनी कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी की फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 30 लाख रुपये का बिजनेस किया है. इसकी शुरुआत बहुत ही कम से हुई है. वीकेंड पर कमाई थोड़ी बढ़ सकती है. अब ये करोड़ में एंट्री कर पाती है ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

सुखी का द ग्रेट इंडियन फैमिली और जवान दोनों की वजह से ही इतना बुरा हाल हुआ है. विक्की कौशल की फिल्म ने कुछ खास बिजनेस नहीं किया है लेकिन फिर भी सुखी की तुलना में काफी ज्यादा किया है. द ग्रेट इंडियन फैमिली ने पहले दिन 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान की जवान दोनों ही फिल्मों को तगड़ा कॉम्प्टीशन दे रही है. जवान को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है  लेकिन फिर भी कोई इस फिल्म को बीट नहीं कर पा रही है.सुखी की बात करें को इसे सोनाली जोशी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शिल्पा के साथ कुशा कपिला, अमित साध, दिलनाज ईरानी, किरण कुमार, विनोद नागपाल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म एक 38 साल की हाउसवाइफ की कहानी है.

ये भी पढ़ें:

 बेटी की मां बनने के बाद खुशी से फूली नहीं समा रहीं  Disha Parmar, एक्ट्रेस बोलीं- जब वो मेरी आंखों में देखती है तो मेरा दिल..’

गणपति सेलिब्रेशन में इतनी महंगी पैठनी साड़ी पहने दिखीं Nita Ambani, लाइमलाइट में रही होने वाली बहू Radhika Merchant की 2.75 लाख की डिजाइनर Saree

Related articles