fbpx

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किये इन वेडिंग लुक ट्रेंड को किया सेट , आप भी देखे Photos Inside

admin
admin
2 Min Read

सबसे सुंदर हीरोइन कौन- सिर्फ फिल्मी पर्दे पर हीरोइन के लुक्स को लेकर ये सवाल हो तो आप जवाब दे सकते हैं, लेकिन अपनी खुद की शादी यानी कि रियल लाइफ वेडिंग में कौन सी हीरोइन सबसे सुंदर लगी इसका जवाब मुश्किल हो सकता ह।

ytdr 1

आपको बता दे की दुल्हन के लिबास में सजी संवरी ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रियल लाइफ में उन्हीं एक्टर्स का हाथ थामा, जिनके साथ वो फिल्मी पर्दे पर काम कर चुकी हैं।वैसे तो सब दुल्हन बन कर एक से बढ़ कर एक लगीं लेकिन कुछ हीरोइन्स ऐसे भी हैं जिनके लुक ने खूब चौंकाया भी।

trsewa

hfmcdr

बॉलीवुड की कई खूबसूरत ऑनस्क्रीन पेयर्स ने रील लाइफ ही नहीं रियल लाइफ में भी एक दूसरे का दामन थामा है। दौर ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों का रहा हो या फिर फिल्टर वाली इमेजेस का हर दौर में इन जोड़ों का लुक कमाल का रहा है।

mthufrd

hygtfrd

बता दे की शम्मी कपूर- गीता बाली, सायरा बानो-दिलीप कुमार, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, राजेश खन्ना- डिंपल कपाड़िया, अमिताभ बच्चन-जया भादुड़ी, ऋषि कपूर-नीतू सिंह, बोनी कपूर-श्रीदेवी से लेकर अजय देवगन- काजोल, अभिषेक-ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान-गौरी, अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना, सैफ अली खान-करीना कपूर, राज कुंद्रा- शिल्पा शेट्टी तक। दौर बदला लेकिन इन जोड़ों की खूबसूरती और प्यार में कोई कमी नहीं आई है।

gtjfr

hgtfrd 2

वैसे तो हर एक्ट्रेस अपनी शादी के दिन सबसे सुंदर लग रही है। हीरोज का लुक भी गजब का है, पर कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं जो आपको चौंका भी सकती हैं। जिस हीरोइन के लिए धर्मेंद्र दीवानगी की हद तक पागल हो गए थे वो हीरोइन यानी कि हेमा मालिनी अपनी शादी पर सबसे सिंपल लुक में दिखाई दीं।

बता दे की इसका यह मतलब नहीं कि वो सिंपल थीं तो सुंदर नहीं लग रही थीं। शादी के दिन भी वो किसी ड्रीम गर्ल से कम नहीं लगीं।

hgdx 2

उनके अलावा शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, नीतू कपूर, सायरा बानो जैसी बहुत सी हीरोइन्स हैं जिनके चेहरे का नूर शादी के दिन कुछ ज्यादा ही दमक रहा था।

Share This Article