नई दिल्लीः भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अब अग्निवीर बन चुकी हैं। इशिता अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बलों का हिस्सा बन चुकी हैं। वह डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं। गौरतलब है कि इशिता जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लिया था। वह दिल्ली निदेशालय की सेवन गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं।
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 27, 2023
बेटी की इस उपलब्धि पर रवि किशन को उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं। इशिता की बात करें तो वह एनसीसी में कैडेट रह चुकी हैं। साल 2022 में उन्हें एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बेस्ट कैडेट का पुरस्कार भी दिया था।
धन्यवाद देवतुल्य जनता के लिए ये मनिराम रेल ओवर ब्रिज अत्यंत आवश्यक था ..धन्यवाद डबलइंजन सरकार मोदीयोगी जी @BJP4UP @BJP4India https://t.co/bwVVNrJzor
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 27, 2023
रवि किशन के चार बच्चों में इशिता शुक्ला सबसे बड़ी हैं। अन्य रीवा, तनिष्क और सक्षम छोटे हैं। छोटी बेटी रीवा ने फिल्म निर्माण और अभिनय में अपना प्रशिक्षण लिया है और वह इसी में अपना करियर बनाना चाहती हैं।
यूपी के गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं. अपनी बेटी के फैसले पर रवि किशन ने खुशी जाहिर की है. रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला, देश और अपने पिता को गौरवान्वित करते हुए अब भारतीय सेना का हिस्सा बन चुकी हैं. उन्होंने… pic.twitter.com/6xuz9ABP8u
— India TV (@indiatvnews) June 28, 2023
सोशल मीडिया पर लगा बधाई का तांता
सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लोग पिता-पुत्री की जोड़ी को सच्चा ‘देशभक्त’ बता रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि इशिता अपने पिता के संपर्कों का उपयोग करके आसानी से अभिनय (एक्टिंग) में अपना करियर बना सकती थी, लेकिन उसने देश के लिए काम करने का मार्ग चुना।
मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा I wanna b in #AgnipathRecruitmentScheme I said go ahead beta 🇮🇳 pic.twitter.com/BkxoOB81QQ
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 15, 2022
21 साल की हैं इशिता
अभिनेता से नेता बने रवि किशन की 21 वर्षीय बेटी इशिता अब भारतीय रक्षा बलों में सेवा करने के लिए ट्रेनिंग लेंगी। सोशल मीडिया पर पिता-पुत्री की फोटो को शेयर करते हुए लोगों ने बधाई पोस्ट शेयर की हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने यह भी साझा किया कि इशिता दिल्ली निदेशालय की ‘7 गर्ल बटालियन’ कैडेट का हिस्सा होंगी।