fbpx

केबीएस में 5 करोड़ जीतने वाले बिहार के शुहिल कुमार नहीं हुए कंगाल, जानिए अब कितने गुना बढ़ गई संपत्ति?

Editor Editor
Editor Editor
4 Min Read

सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) का नया सीजन शुरू होने के साथ ही एक खबर अक्‍सर सुर्खियां बनती है। वो यह कि KBC 2011 में 5 करोड़ रुपए जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार अब कंगाल हो गए हैं। उन्‍होंने अपनी जीती हुई रकम यूं ही उड़ा दी और अब वो दूध बेचने लगे हैं। इस बात में कितनी सच्‍चाई है? इसका अंदाजा इससे लगा लिजिए कि 2 अगस्‍त 2022 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मोतिहारी शाखा ने अपने यहां मोटा पैसा जमा करके रखने वालों को सम्‍मानित करने के लिए बुलाया है। इनमें सुशील कुमार का नाम भी शामिल है।

KBC विजेता सुशील कुमार का इंटरव्‍यू वन इंडिया हिंदी से बातचीत में सुशील कुमार ने केबीसी में पांच करोड़ रुपए जीतने से पहले और उसके बाद की अपनी जिंदगी को लेकर विस्‍तार से चर्चा की है। साथ ही यह भी बताया कि वो कंगाल होने वाली बात आखिर आई कहां से? जिससे इन्‍हें आर्थिक फायदा भी हुआ तो व्‍यक्तिगत छवि को नुकसान भी पहुंचा। 7 अगस्‍त 2022 से शुरू हो रहे केबीसी के 14वें सीजन के मौके पर आइए जानते हैं कि केबीसी विजेता सुशील कुमार को करोड़पति से कंगाल बताने वालों दावों की वर्तमान हकीकत क्‍या है?

गरीब नहीं बल्कि पहले से ज्‍यादा अमीर हो गए सुशील कुमार साल 2011 में केबीसी में 5 करोड़ रुपए जीतने वाले सुशील कुमार कंगाल नहीं हुए बल्कि पहले से ज्‍यादा अमीर हो गए हैं। कहने को तो इन्‍होंने केबीसी से 5 करोड़ रुपए जीते थे, मगर टैक्‍स काटने के बाद सुशील कुमार को साढ़े तीन करोड़ रुपए ही मिले थे। इन रुपयों का भी सुशील कुमार ने बेहतरीन इस्‍तेमाल किया है। यही वजह है कि साल 2022 में सुशील कुमार की कुल नेटवर्थ बढ़कर 5 करोड़ रुपए से ज्‍यादा हो गई है। ऐसे में कंगाल होने का तो सवाल ही नहीं उठता।

गरीब नहीं बल्कि पहले से ज्‍यादा अमीर हो गए सुशील कुमार साल 2011 में केबीसी में 5 करोड़ रुपए जीतने वाले सुशील कुमार कंगाल नहीं हुए बल्कि पहले से ज्‍यादा अमीर हो गए हैं। कहने को तो इन्‍होंने केबीसी से 5 करोड़ रुपए जीते थे, मगर टैक्‍स काटने के बाद सुशील कुमार को साढ़े तीन करोड़ रुपए ही मिले थे। इन रुपयों का भी सुशील कुमार ने बेहतरीन इस्‍तेमाल किया है। यही वजह है कि साल 2022 में सुशील कुमार की कुल नेटवर्थ बढ़कर 5 करोड़ रुपए से ज्‍यादा हो गई है। ऐसे में कंगाल होने का तो सवाल ही नहीं उठता।

सुशील कुमार ने कहां किया निवेश? सुशील कुमार कहते हैं कि उन्‍होंने केबीसी से जीती रकम में से एक रुपया भी बेकार नहीं जाने दिया। मोतीहारी शहर में तीन जगहों पर भूखंड खरीदे, जिनकी वर्तमान कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। इनके अलावा अपने पुस्‍तैनी घर के आस-पास ही 5 हजार स्‍क्‍वायर फीट में तीन मंजिला भवन बनावाया है। इसके ग्राउंड फ्लोर के सात कमरों में ये अपने माता-पिता व चार भाइयों के साथ रहते हैं। ऊपर के तीन फ्लोर पर बने 2 बीएचके फ्लैट को इन्‍होंने किराए पर दे रखा है। इस भवन की वर्तमान कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। इसके अलावा सुशील कुमार ने एक करोड़ रुपए बैंक में जमा करवा रखे हैं, जिनका हर माह 60 हजार रुपए ब्‍याज मिल रहा है।

Share This Article