Bigg Boss 17 Contestant: ‘बिग बॉस 17’ में तहलका मचाएंगे ये 12 कंटेस्टेंट्स, सलमान खान की नाक में करेंगे दम
Bigg Boss 17:
15 अक्टूबर से ऑन एयर हो रहा है. जिसमें महज चंद दिन बचे हैं. ऐसे में शो में कंटेस्टेंट्स को लेकर सुगबुगाहट जारी है. जानिए इस बार सलमान खान के शो का हिस्सा कौन से सितारे बनेंगे.
Bigg Boss 17 Contestant:
सलमान खान का रियलिटी शो ‘Bigg Boss 17’ 15 अक्टूबर से ऑन एयर हो रहा है. इस शो के शुरू होने से पहले सेट की फोटोज भी सामने आईं तो वहीं बिग बॉस के कंटेस्टेट्स को लेकर सुगबुगाहट तेज है.
कुछ सेलिब्रिटीज को तो कंफर्म माना जा रहा है तो वहीं कुछ सितारों के आने पर अभी भी असमंजस बना हुआ है. जानिए ‘बिग बॉस 17’ में कौन से सितारे नजर आ सकते हैं.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का शो में आना कंफर्म माना जा रहा है. यहां तक कि एक इंटरव्यू में अंकिता ने बातों ही बातों में शो में आने का हिंट दिया. फिलहाल ये दोनों सितारे इस वक्त शो में एंट्री करने से पहले शॉपिंग करने में बिजी हैं.
View this post on Instagram
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा
इस शो में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के आना भी लगभग तय माना जा रहा है. दोनों ही किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में इस बार इनकी शो में एंट्री पक्की है.
View this post on Instagram
हर्ष बेनिवाल
खबरों की मानें तो मशहूर यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल इस शो में हिस्सा ले रहे हैं. इस शो के लिए हर्ष के नाम पर मुहर लग गई है.
ईशा सिंह
‘Bigg Boss 17’ में ईशा सिंह का आना भी लगभग तय माना जा रहा है. हालाकिं एक्ट्रेस ने अभी तक शो में आने पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.
View this post on Instagram
ईशा मालवीय
‘उडारियां’ सीरियल से लाइमलाइट बटोरने वाली एक्ट्रेस ईशा मालवीय की ‘Bigg Boss 17’ में एंट्री पक्की है. इन्होंने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट करके शो में अपनी एंट्री पर मुहर लगाई.
जय सोनी
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में हाल ही में हिस्सा बनें जय सोनी की शो में एंट्री तय मानी जा रही है.
कंवर ढिल्लों और ऐलिस कौशिक
खबरों की मानें तो ‘पंड्या स्टोर’ में हसबैंड वाइफ का रोल निभाने वाले एक्टर कंवर ढिल्लों और ऐलिस कौशिक की शो में एंट्री पक्की है. यहां तक कि दोनों ने शो में आने की पूरी तैयारी भी कर ली है.
View this post on Instagram
समर्थ जुरेल
‘उडारियां’ फेम एक्टर समर्थ जुरेल की भी शो में एंट्री पक्की मानी जा रही है. हालांकि एक्टर ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
फहमान खान
‘इमली’ सीरियल में नजर आ चुके एक्टर फहमान खान की भी ‘बिग बॉस 17’ में एंट्री की सुगबुगाहट तेज है. हालांकि उन्होंने कहा कि वो अभी तैयार नहीं है.
Bigg Boss 17 में नजर आ सकते हैं अभिषेक मल्हान उर्फ ‘फुकरा इंसान’
अभिषेक बिग बॉस ओटीटी 2 के फर्स्ट रनर अप हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि वह बिग बॉस 17 में एंट्री नहीं करेंगे लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं.
इनके अलावा खतरों के खिलाड़ी 13 फेम अरिजित तनेजा, जिया मानिक, कनिका मान, सुनंदा शर्मा और अनुराग डोभार उर्फ UK 07 Rider भी बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें :
Pooja Hegde ने Bralette Top में यूं ली अंगड़ाई, फैंस के छूट गए पसीने !!
कभी सौतन के घर नहीं गई हेमा मालिनी, बेटी ईशा ने तोड़ दी थी यह परंपरा, सनी देओल ने की थी मदद