बिग बॉस 15’ फेम मायशा अय्यर टीवी पर ही नहीं सोशल मीडिया पर भी मचा रही हैं हंगामा, देखिये तस्वीरें

बिग बॉस 15’ फेम मायशा अय्यर टीवी पर ही नहीं सोशल मीडिया पर भी मचा रही हैं हंगामा, देखिये तस्वीरें

इन दिनों टेलीविजन के सबसे चर्चित सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन से मॉडल और एक्ट्रेस मायशा अय्यर (Miesha Iyer) ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। ‘बिग बॉस’ से पहले मायशा ‘ऐस ऑफ स्पेस’ और ‘स्प्लिट्सविला-12’ जैसे कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा बन चर्चा में आ चुकी हैं।

4 अप्रैल 1994 को मुंबई में जन्मीं मायशा अय्यर का पूरा नाम मीशा साक्षी अय्यर है। मुंबई के मैरी इमैकुलेट गर्ल्स हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मायशा ने एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।

मायशा बचपन से ही मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी। अपने इसी शौक को पूरा करते हुए उन्होंने 21 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। मुंबई में होने वाले ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लेते-लेते मायशा एक जाना-माना चेहरा बन चुकी थीं।

Related articles