आम जनता को बड़ा झटका, अब घर से निकलते ही भरना पड़ेगा टोल टैक्स

एक्सप्रेस- वे के निर्माण को लेकर लोगो में काफी उत्साह बना हुआ था, वें इस बात को लेकर खुश थे की अब वें दिल्ली की सीमा में मात्र 10 से 15 मिनट में प्रवेश कर जाएंगे, लेकिन लोगों की यह खुशी चंद दिनों की थी, क्योंकि अब सरकार द्वारका एक्सप्रेस- वे पर टोल प्लाजा बनाने की तैयारी में लगी हुई है, जिस वजह से लोगों की चिंता काफी बढ़ गई है. अब उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने के लिए टोल भरना पड़ेगा.
गुरुग्राम से लगते दिल्ली के इलाकों में बनाया जाएगा
वाहन चालक यदि Toll नहीं भरना चाहता तो उसे दिल्ली- गुरुग्राम Expressway से होकर दिल्ली में प्रवेश करना पड़ेगा, जिससे उन्हें 15 से 20 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करने पड़ेगी. बता दे कि खेड़कीदौला Toll Plaza से लेकर दिल्ली के महिपालपुर के पास स्थित शिव मूर्ति तक द्वारका एक्सप्रेस- वे बनाया जा रहा है. गुरुग्राम के Sector- 81 से लेकर Sector- 115 तक द्वारका Expessway का निर्माण किया जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे पर गुरुग्राम से लगते दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में टोल प्लाजा बनाया जाएगा.