करोड़ों की मालकिन होने के बाद भी सादगी भरी जिंदगी जीती है भोजपुरी गायिका कल्पना,देखिए उनकी सादगी भरी कुछ खूबसूरत तस्वीरें
कल्पना भोजपुरी की मशहूर गायिका हैं और उन्होंने छठ सहित कई त्योहारों को लेकर खूबसूरत गाने गाए हैं. कल्पना के गानों को लोग बेहद पसंद करते हैं और उनके गानों में देसी गानों का झलक देखने को मिलता है.
आपको बता दें कि कल्पना लाखों की मालकिन है फिर भी वह सादगी भरी जिंदगी जीना पसंद करती है और अक्सर अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेती है.
आपको बता दें इस कल्पना ने परवेज खान से शादी किया है लेकिन फिर भी वह अपने सभ्यता को याद रखती है और अपने सभ्यता के लिए वह हमेशा बात करती है.
Pages: 1 2