कॉमेडियन भारती सिंह अपनी हाजिर जवाबी और मजाकिया अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने पति पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ मिलकर बेटे लक्ष्य यानी गोला का पहला जन्मदिन मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. इसी बीच भारती सिंह ने अपना नया वीडियो यूट्यूब शेयर किया है, जिसमें वह गोला के गिफ्ट्स को खोलती हुई दिख रही हैं. वहीं पिता के बिना गिफ्ट्स खोलने पर हर्ष लिंबाचिया ने अपनी नाराजगी भी दिखाई है.
भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल लाइफ ऑफ लिंबाचियास पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे लक्ष्य के पहले बर्थडे के गिफ्ट को खोलती हुई दिख रही हैं. वहीं फैंस और उनके दोस्तों का शुक्रिया अदा बी करती दिख रही हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने मस्ती भरे अंदाज में कुछ बॉक्स में नकद रखने की भी उम्मीद करती हुई भी दिख रही हैं. वहीं बेटे को गिफ्ट मिले सभी टॉयज और गाड़ी के साथ भी खेलते हुए देखा जा सकता है.
वहीं इस वीडियो के दूसरे हिस्से में हर्ष भारती पर उसके बिना गिफ्ट्स को खोलने पर गुस्सा होते हुए दिखते हैं. इतना ही नहीं वीडियो में वह अपने खुद का YouTube चैनल बनाने की धमकी भी देते हुए दिख रहे हैं. दोनों की यह मस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही है और वीडियो को सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार मिल रहा है.